Today’s Horoscope 5th December 2022 | आज का राशि फल दिनांक 5 दिसंबर 2022
05 दिसंबर 2022 मार्गशीर्ष शुक्ल त्रियोदशी सोमवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री नल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2079 श्री शक संवत 1944 मार्गशीर्ष त्रियोदशी सोमवार, ईस्वी 05 दिसंबर 2022, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायण, हेमंत ऋतु।
राहुकाल प्रातः 08 बजकर 17 मिनट से 09 बजकर 35 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल पूर्व में रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 49 मिनट से 12 बजकर 31 मिनट तक।
त्रियोदशी तिथि प्रातः 06 बजकर 49 मिनट तक उपरांत चतुर्दशी तिथि रहेगी।
अश्विनी नक्षत्र प्रातः 07 बजकर 15 मिनट तक उपरांत भरणी नक्षत्र रहेगा।
परिघ योग रात्रि 03 बजकर 06 मिनट तक उपरांत शिव योग रहेगा।
कौलव करण सायं 18 बजकर 21 मिनिट तक उपरांत तैतिल करण रहेगा।
01 दिसंबर से 31 दिसंबर व्रत एवं त्योहार
05 दिसंबर प्रदोष व्रत
06 दिसंबर कार्तिगई दीपम
08 दिसंबर पूर्णिमा व्रत, अन्नपूर्णा जयंती
09 दिसंबर पौष माह आरंभ
11 दिसंबर संकष्टी चतुर्थी व्रत
16 दिसंबर धनु संक्रान्ति, कालाष्टमी
19 दिसंबर सफला एकादशी व्रत
21 दिसंबर प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि
23 दिसंबर पौष माह की अमावस्या
24 दिसंबर चंद्र दर्शन
26 दिसंबर विनायक चतुर्थी
27 दिसंबर मंडला पूजा (मलयाली पर्व)
28 दिसंबर स्कन्द षष्टी
29 दिसंबर गुरु गोबिंद सिंह जयंती
30 दिसंबर मासिक दुर्गाष्टमी
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
अमृत 06 बजकर 59 मिनट से 08 बजकर 17 मिनट
शुभ 09 बजकर 34 मिनट से 10 बजकर 53 मिनट तक।
चर 13 बजकर 29 मिनट से 14 बजकर 47 मिनट तक।
लाभ 14 बजकर 47 मिनट से 16 बजकर 05 मिनट तक।
आज का चंद्रबल मेष, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक और कुंभ राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
चंद्रमा दिन रात मेष राशि पर संचार करेगा।
Today’s Horoscope 5th December 2022 | आज का राशि फल दिनांक 5 दिसंबर 2022
मेष : व्यापार अच्छा चलेगा। परिवार में मांगलिक कार्यक्रमों की चर्चा संभव है। पुरानी संपत्ति के रख-रखाव पर धन खर्च हो सकता है।
वृष : नौकरी करने वालों को ऐच्छिक स्थानांतरण एवं पदोन्नति मिलने की संभावना है। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें। प्रवास में सतर्कता आवश्यक।
मिथुन : पूंजी निवेश बढ़ेगा। संतान की रोजी-रोटी की चिंता समाप्त होने के योग हैं। उतावली में कोई काम न करें। विद्यार्थियों को पढ़ाई की चिंता रहेगी।
कर्क : व्यापार में नए प्रस्ताव लाभकारी रहेंगे। सामाजिक, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। सही समय पर लिए गए फैसले लाभ दिला सकते हैं।
सिंह : आत्मविश्वास बना रहेगा। आवास संबंधी समस्या हल होने के योग हैं। पूंजी निवेश संबंधी कार्यों में सावधानी रखें। संतान की इच्छा पूरी होगी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कन्या : भावनात्मक संबंधों में जल्दबाजी में निर्णय न लें। अधिकारी आपकी कार्यशैली से नाराज हो सकते हैं। परिश्रम के अनुरूप सफलता नहीं मिलेगी।
तुला : कारोबार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। काम का बोझ कम करने के लिए जिम्मेदारियों को बाँटना आवश्यक है। आर्थिक कामों में परेशानी संभव।
वृश्चिक : नए कार्य का आरंभ लाभदायी रहेगा। कारोबार में वांछित तेजी आने की संभावना रहेगी। विवेक से निर्णय करने पर सफलता प्राप्त हो सकेगी।
धनु : रोजगार के बेहतर अवसर मिलने से आय बढ़ेगी। पारिवारिक समस्याओं को प्राथमिकता से हल करें। दूसरों के काम में व्यर्थ मीन-मेख न निकालें।
मकर : अपने व्यसनों पर काबू रखना चाहिए। विवाह संबंधी प्रस्ताव आएंगे। विरोधी आपसे प्रभावित होंगे। कला के क्षेत्र में इच्छित सफलता मिलने के योग हैं।
Today’s Horoscope 5th December 2022 | आज का राशि फल दिनांक 5 दिसंबर 2022
कुंभ : प्रसन्नतावर्धक समाचार मिलेंगे। लगन से कार्यक्षेत्र में बेहतर सफलता हासिल कर सकेंगे। व्यापार में इच्छित लाभ होगा। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा।
मीन : स्थायी संपत्ति खरीदने का मन बनेगा। दांपत्य जीवन में विश्वास बढ़ेगा। सरकारी राज्यपक्ष के कामों में सावधानी रखें। क्रोध पर संयम रखना होगा।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर