Today’s Horoscope 5th January 2023 | आज का राशि फल दिनांक 5 जनवरी 2023
05 जनवरी 2023 पौष शुक्ल चतुर्दशी गुरुवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री नल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2079 श्री शक संवत 1944 पौष शुक्ल चतुर्दशी गुरुवार, ईस्वी 05 जनवरी 2023, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायण, हेमंत ऋतु।
राहुकाल मध्याह्न 13 बजकर 44 मिनट से 15 बजकर 02 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल दक्षिण मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त मध्याह्न 12 बजकर 05 मिनट से 12 बजकर 47 मिनट तक।
चतुर्दशी तिथि रात्रि 02 बजकर 16 मिनट तक उपरांत पूर्णिमा रहेगी।
मृगशिरा नक्षत्र रात्रि 21 बजकर 26 मिनट तक उपरांत आर्द्रा नक्षत्र रहेगा।
शुक्ल योग प्रातः 07 बजकर 21 मिनट तक उपरांत ब्रह्म योग रहेगा।
गर करण मध्याह्न 13 बजकर 08 मिनिट तक उपरांत वनिज करण रहेगा।
01 जनवरी से 31 जनवरी के व्रत एवं त्योहार
06 जनवरी – पौष पूर्णिमा व्रत, माघ स्नान प्रारंभ
07 जनवरी – माघ माह का शुभारंभ
10 जनवरी – गणेश संकष्टी चतुर्थी
13 जनवरी – लोहड़ी पर्व
14 जनवरी – मकर संक्रांति, खरमास समापन, लोहड़ी
15 जनवरी – पोंगल
17 जनवरी – शनि गोचर
18 जनवरी – षटतिला एकादशी व्रत
19 जनवरी – प्रदोष व्रत (कृष्ण)
20 जनवरी – मासिक शिवरात्रि
21 जनवरी – माघ (मौनी) आमावस्या
22 जनवरी – माघ गुप्त नवरात्रि प्रारंभ
26 जनवरी – बसंत पंचमी ( सरस्वती पूजा)
28 जनवरी – रथ सप्तमी
30 जनवरी – माघ गुप्त नवरात्रि समाप्त
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
शुभ 07 बजकर 14 मिनट से 08 बजकर 32 मिनट
चर 11 बजकर 08 मिनट से 12 बजकर 26 मिनट तक।
लाभ 12 बजकर 26 मिनट से 13 बजकर 44 मिनट तक।
अमृत 13 बजकर 44 मिनट से 15 बजकर 02 मिनट तक।
आज का चंद्रबल वृष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु और मीन राशि पर प्रातः 08 बजकर 05 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा मेष, मिथुन, सिंह, कन्या, धनु और मकर राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
Today’s Horoscope 5th January 2023 | आज का राशि फल दिनांक 5 जनवरी 2023
चंद्रमा वृषभ राशि पर प्रातः 08 बजकर 05 मिनट तक उपरांत मिथुन राशि पर संचार करेगा।
मेष- उत्साह उमंग और उल्लास से भरा समय है। सर्दी की दस्तक का स्वागत कीजिए। दिनचर्या प्रकृति के अनुकूल बनाइए। सभी क्षेत्रों में शुभता का संचार रहेगा। प्रभावशीलता और सृजनात्मकता को बढ़ावा मिलेगा।
वृष- साहस से सभी को प्रभावित करेंगे.वाणिज्यिक कार्यों में रुचि बनी रहेगी। महत्वपूर्ण कार्यों को जल्द पूरा करें.समबन्ध मधुर रहेंगे.दिन खर्च बढ़ाने वाला और शुभकारक।
मिथुन- आर्थिक मामले अनुकुल बने रहेंगे.मित्रों में प्रभावशील रहेंगे.कारोबारी भेंट वार्ताओं में अच्छा करेंगे.प्रदर्शन संवार पर रहेगा.शार्ट टर्म गेन पर जोर दे सकते हैं।दिन लाभकारक।
कर्क- महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा संभव है। अधिकार और लाभ के मामले बेहतर बने रहेंगे.सभी सहयोगी रहेंगे।करियर कारोबार उल्लेखनीय उपलब्धि जुड़ सकती है.दिन श्रेष्ठ।
सिंह- सहजता और सकारात्मकता बढ़ेगी। भाग्य की प्रबलता से सभी काम बनेंगे.सम्बन्ध मजबूत होंगे। करियर कारोबार में शुभता का संचार रहेगा. आत्मा की आवाज को अनसुना न करें. दिन श्रेष्ठ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कन्या- अच्छा सोचें और करें.सात्विक भोजन पर जोर दें सकारात्मकता हर प्रकार से सहायक होती है। भावुकता में कोई ऐसी बात न कहें कि बाद में असहज होना पड़े। महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी लायें.दिन सामान्य शुभ।
तुला – निजी जीवन हर्ष-आनंदमय रहेगा। स्थायित्व को बल मिलेगा। भूमि भवन के मामले बनेंगे। सबका साथ अनुकूलता बनाये रखेगा। आदरभाव पर जोर दें। दिन शुभकारक।
वृश्चिक- जिम्मेदारियों के निर्वहन में ढिलाई से बचें। सेवा क्षेत्र से जुड़े जन अच्छा करेंगे। खर्च पर नियंत्रण रखें। रिश्तों में मतभेद दूर होंगे। सभी के सहयोग तत्पर रहेंगे। दिन सहजता से आगे बढ़ने वाला।
धनु- दिल की बात जुबां पर आ सकती है। प्रेम में हैं तो स्वयं को जाहिर करने के लिए अनुकूल समय है। प्रियजनों से भेंट होगी। आर्थिक सहजता बनी रहेगी। फेस्टिव सीजन का लाभ उठाएंगे। दिन उत्तम।
मकर- जो कहें या करें उसमें स्पष्टता रखें। क्योंकि कई समस्याएं तो सिर्फ इसलिए हो जाती हैं कि हम उचित सम्प्रेषण स्थापित नहीं कर पाते। दाम्पत्य में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा।दिन शुभ।
Today’s Horoscope 5th January 2023 | आज का राशि फल दिनांक 5 जनवरी 2023
कुंभ – सामाजिकता और संबंधों को बल मिलेगा.सूचना एवं संपर्क बेहतर होगा। बंधुजनों में करीबी बढ़ेगी.अधिकतर कार्य स्वतः होते चले जायेंगे.दिन उत्तम फलकारक। सक्रीय रहें।
मीन- अपनों के साथ श्रेष्ठ आयोजन में प्रमुखता से शामिल हो सकते हैं। मूल्यवान वस्तु की प्राप्ति संभव है। वाणी व्यवहार से सभी प्रभावित होंगे। परिजनों में सामंजस्य बढ़ेगा। अनुशासन अपनाएं। दिन सामान्य शुभ।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095