Today’s Horoscope 5th June 2023 | आज का राशि फल दिनांक 5 जून 2023
05 जून 2023 आषाढ़ कृष्ण प्रतिपदा/द्वितीया सोमवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री पिंगल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2080 श्री शक संवत 1945 आषाढ़ कृष्ण प्रतिपदा/द्वितीया सोमवार, ईस्वी 05 जून 2023, श्री सूर्य नारायण उत्तरायण, ग्रीष्म ऋतु।
राहुकाल प्रातः 07 बजकर 15 मिनट से 08 बजकर 58 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल पूर्व मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 57 मिनट से 12 बजकर 52 मिनट तक।
प्रतिपदा तिथि प्रातः 06 बजकर 40 मिनट तक उपरांत द्वितीया तिथि रहेगी।
मूल नक्षत्र रात्रि 01 बजकर 23 मिनट तक उपरांत पूर्वाषाढ़ नक्षत्र रहेगा।
साध्य योग प्रातः 08 बजकर 48 मिनट तक उपरांत शुभ योग रहेगा।
कौलव करण प्रातः 06 बजकर 40 मिनिट तक उपरांत तैतिल करण रहेगा।
ये भी पड़े – Chapra: महिला से 6 मनचलो ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने मामले के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार|
01 जून से 30 जून के व्रत एवं त्योहार
05 जून- आषाढ़ मास आरम्भ
07 जून- कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी
10 जून- कालाष्टमी
14 जून- योगिनी एकादशी व्रत
15 जून- मिथुन संक्रांति, प्रदोष व्रत
16 जून- मासिक शिवरात्रि
17 जून- रोहिणी व्रत, दर्श अमावस्या
18 जून- आषाढ़ अमावस्या
19 जून- आषाढ़ नवरात्रि (गुप्त नवरात्रि) प्रारंभ
20 जून- जगन्नाथ रथयात्रा
22 जून- विनायक चतुर्थी
25 जून- भानु सप्तमी
29 जून- गौरी व्रत प्रारम्भ, देवशयनी एकादशी
30 जून- देवशयनी एकादशी पारण, वासुदेव द्वादशी
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
अमृत 05 बजकर 32 मिनट से 07 बजकर 15 मिनट
शुभ 08 बजकर 58 मिनट से 10 बजकर 42 मिनट तक।
चर 14 बजकर 08 मिनट से 15 बजकर 51 मिनट तक।
लाभ 15 बजकर 51 मिनट से 17 बजकर 34 मिनट तक।
आज का चंद्रबल मिथुन, कर्क, तुला, धनु, कुंभ और मीन राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
*चंद्रमा दिन रात धनु राशि पर संचार करेगा।
Today’s Horoscope 5th June 2023 | आज का राशि फल दिनांक 5 जून 2023
मेष – आज निजी और व्यवसायी जीवन में संतुलन बनाने का प्रयास करें।दोपहर के बाद आपको उत्साहजनक परिणाम मिल सकते हैं। कार्य क्षेत्र और व्यापार मे आज का दिन अच्छा रहेगा।
वृष – जो चीज कल तक समझ से दूर थी, आज वह सरल नजर आने लगेगी। महत्वपूर्ण कार्यों पर नजर बनाए रखें। आज आपको सोचे हुए कामों में सफलता मिल सकती है। वाहन, मशीनरी के काम सावधानीपूर्वक करें।
मिथुन – आज आप किसी को अपनी तरफ से नाराज न करें। आप दूसरों की जितनी मदद करेंगे, खुद भी उतने ही लाभ में रहेंगे। बिजनेस के सौदों में सफलता मिलेगी।
कर्क – आपका भाग्य आपके कर्म से जुड़ा है और कर्म कोई भी छोटा नहीं है। जिस काम को दूसरे लोग हाथ लगाने से डर रहे हैं, उसे एक चुटकी में हल करने में आपको कोई नहीं रोक सकता है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सिंह – आज अपने मूड को नियंत्रण में रखें नहीं तो हाथ में आया हुआ कोई अवसर खो देंगे। जल्दबाज़ी न करें, हर कार्य अपनी गति से अपने समय से ही संपन्न होगा। धैर्य और सहनशीलता इस समय लाभदायक रहेंगे।
कन्या – आज नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज सफलता मिलने के अच्छे आसार हैं परन्तु स्थिरता आने में थोड़ा समय और लगेगा। आज एक समय में एक ही काम करें पूरे फोकस के साथ, जल्द ही सफलता मिलेगी।
तुला – आज हर परिस्थिति को लेन -देन के नज़रिए से न देखें। कुछ चीज़ें इनसे परे होती हैं। आपके जीवन में कमियों की बजाय जो अच्छी बातें निहित हैं उन्हें देखें।वही करें जो आपको उचित लगता हो।
वृश्चिक – आज आपको अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर कोई कदम उठाना पड़ेगा। शुरुआत में इससे कुछ परेशानियां हो सकती हैं किन्तु यह आपके लिए भविष्य में लाभकारी रहेगा। कुछ नए रिश्तों का आरम्भ होगा।
धनु – आज अपना बेस्ट देने की कोशिश करे। अपनी मेहनत से आज के दिन मे आप बड़ी सफलता हासिल कर सकते है । आपकी योग्यता में कोई कमी नहीं है, अपना कॉन्फिडेंस बनाये रखे। व्यापार मे लाभ होगा।
मकर – आज जीवन के कई क्षेत्रों में सफलता की उम्मीद आपके दिल और दिमाग में हो सकती है।आज अगर आप नौकरी बदलना चाहते हैं, तो उसकी कोशिश करके देखें। परिणाम भले ही थोड़े समय बाद मिले।
Today’s Horoscope 5th June 2023 | आज का राशि फल दिनांक 5 जून 2023
कुंभ – आज के दिन शुभ काम की संभावना है। अध्ययन या किसी लटके हुए काम की सफलता में आ रही रुकावट दूर होगी। नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बन सकती है। वाणी पर काबू रखें।
मीन – आज दूसरों पर भरोसा करना सीखें। परफेक्शन पर इतना ध्यान न दें की उससे आपके स्वास्थ्य, मन की शान्ति और रिश्तों पर नकारात्मक असर हो। कार्य क्षेत्र मे दिन अच्छा रहेगा।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095