Today’s Horoscope 6th July 2023 | आज का राशि फल दिनांक 6 जुलाई 2023
06 जुलाई 2023 श्रावण कृष्ण तृतीया गुरुवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री पिंगल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2080 श्री शक संवत 1945 श्रावण कृष्ण तृतीया गुरुवार, ईस्वी 06 जुलाई 2023, श्री सूर्य नारायण उत्तरायण, वर्षा ऋतु।
राहुकाल मध्याह्न 14 बजकर 14 मिनट से 15 बजकर 58 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल दक्षिण मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त मध्याह्न 12 बजकर 03 मिनट से 12 बजकर 58 मिनट तक।
तृतीया तिथि प्रातः 06 बजकर 32 मिनट तक उपरांत चतुर्थी तिथि रहेगी।
धनिष्ठा नक्षत्र रात्रि 00 बजकर 25 मिनट तक उपरांत शतभिषा नक्षत्र रहेगा।
प्रीति योग रात्रि 00 बजकर 00 मिनट तक उपरांत आयुष्मान योग रहेगा रहेगा।
विष्टि करण प्रातः 06 बजकर 32 मिनिट तक उपरांत बव करण रहेगा।
ये भी पड़े – हैवनियत : शख्स को घर में चप्पल पहनकर जाना पड़ा भारी, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट|
01 जुलाई से 31 जुलाई के व्रत एवं त्योहार
06 जुलाई – गजानन संकष्टी चतुर्थी
09 जुलाई – कालाष्टमी, भानु सप्तमी
10 जुलाई – पहला सावन सोमवार
11 जुलाई – दूसरा मंगला गौरी व्रत
13 जुलाई – कामिका एकादशी
14 जुलाई- शुक्र प्रदोष व्रत
15 जुलाई – सावन मासिक शिवरात्रि
16 जुलाई- कर्क संक्रांति
17 जुलाई- श्रावण अमावस्या, सोमवती अमावस्या, दूसरा सावन सोमवार, हरियाली अमावस्या
18 जुलाई – अधिकमास शुरू, मंगला गौरी व्रत
21 जुलाई – विनायक चतुर्थी
24 जुलाई- तीसरा सावन सोमवार
25 जुलाई – चौथा मंगला गौरी व्रत
29 जुलाई- पद्मिनी एकादशी
30 जुलाई – रवि प्रदोष व्रत
31 जुलाई – चौथा सावन सोमवार
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
शुभ 05 बजकर 37 मिनट से 07 बजकर 21 मिनट
चर 10 बजकर 48 मिनट से 12 बजकर 31 मिनट तक।
लाभ 12 बजकर 31 मिनट से 14 बजकर 14 मिनट तक।
अमृत 14 बजकर 14 मिनट से 15 बजकर 58 मिनट तक।
आज का चंद्रबल मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, मकर और मीन राशि पर मध्याह्न 13 बजकर 39 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत मेष, वृषभ, सिंह, कन्या, धनु और कुंभ राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
*चंद्रमा मकर राशि पर मध्याह्न 13 बजकर 39 मिनट तक उपरांत कुंभ राशि पर संचार करेगा।
Today’s Horoscope 6th July 2023 | आज का राशि फल दिनांक 6 जुलाई 2023
मेष: आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। महत्वपूर्ण व्यक्तियों के संपर्क में आएंगे। अधूरे कार्य समय पर पूरे होने से संतोष रहेगा। संतान के कार्यों पर नजर रखें।
वृष: प्रिय व्यक्ति से भेंट होगी। जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता आएगी। परोपकारी स्वभाव के कारण दूसरों की मदद से संतोष मिलेगा।
मिथुन: भाइयों का सहयोग मिल सकता है। व्यापार विस्तार के अवसर बनेंगे। परिश्रम का पूरा फल मिलेगा। राज्य में आपका प्रभाव बढ़ेगा।
कर्क: दूसरों के बारे में गलत धारणा नुकसानदेह हो सकती है। कार्य क्षेत्र का विकास एवं विस्तार हो सकेगा। व्यर्थ के विवादों से दूर रहें।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सिंह: आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। जल्दबाजी में काम न करें। विवाद समाप्त होने से शांति एवं सुख बढ़ेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता का विशेष योग है।
कन्या: उच्च और बौद्धिक वर्ग में सम्मान प्राप्त होगा। व्यापारिक लाभ के आर्थिक सुदृढ़ता बढ़ेगी। संतान के कामों पर नजर रखें।
तुला: व्यापार लाभदायक रहेगा। अधिकारी कार्यों में सहयोग करेंगे। अधूरे काम पूर्ण होने के योग हैं। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।
वृश्चिक: राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यों में सफलता मिलेगी। व्यवहारकुशलता से समस्या का समाधान होगा। खर्चों में कमी का प्रयास करें।
धनु: भूमि संबंधी लेन-देन में रुचि बढ़ेगी। अधूरे पड़े कार्य पूर्ण होने के योग हैं। व्यापार में नए अनुबंध होंगे। कानूनी मामलों में लापरवाही नहीं करें।
मकर: शिक्षा व ज्ञान में वृद्धि होगी। प्रयत्न एवं दूरदर्शिता से सहयोग एवं समर्थन मिलेगा। आलस्य त्याग कर कार्य समय पर करें। संतान के प्रति रुचि बढ़ेगी।
Today’s Horoscope 6th July 2023 | आज का राशि फल दिनांक 6 जुलाई 2023
कुंभ: लाभदायी यात्रा होने के योग बनेंगे। जायदाद संबंधी समस्या सुलझने की संभावना। पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।
मीन: व्यापार, नौकरी में आपका महत्व एवं प्रभाव बढ़ेगा। प्रयास व सहयोग से अनुकूलता आएगी। नए संबंध लाभदायी सिद्ध होंगे। व्यापार अच्छा चलेगा।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095