Today’s Horoscope 7th September 2023 | आज का राशि फल दिनांक 7 सितम्बर 2023
07 सितंबर 2023 भाद्रपद कृष्ण अष्टमी गुरुवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री पिंगल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2080 श्री शक संवत 1945 भाद्रपद कृष्ण अष्टमी गुरुवार, ईस्वी 07 सितंबर 2023, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायन, शरद ऋतु।
राहुकाल मध्याह्न 13 बजकर 58 मिनट से 15 बजकर 32 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल दक्षिण मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 49 मिनट तक।
अष्टमी तिथि मध्याह्न 16 बजकर 16 मिनट तक उपरांत नवमी तिथि रहेगी।
रोहिणी नक्षत्र प्रातः 10 बजकर 25 मिनट तक उपरांत मृगशिरा नक्षत्र रहेगा।
वज्र योग रात्रि 22 बजकर 00 मिनट तक उपरांत वृद्धि योग रहेगा रहेगा।
कौलव करण मध्याह्न 16 बजकर 16 मिनिट तक उपरांत तैतिल करण रहेगा।
01 सितंबर से 30 सितंबर के व्रत एवं त्योहार
07 गुरुवार- जन्माष्टमी, दही हांडी
10 रविवार- अजा एकादशी
12 सिंतबर, मंगलवार- प्रदोष व्रत
13 बुधवार- मासिक शिवरात्रि
14 गुरुवार- भाद्रपद अमावस्या, दर्श अमावस्या
17 रविवार- विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रांति
18 सोमवार- हरतालिका तीज
19 मंगलवार- गणेश चतुर्थी, विनायक चतुर्थी
20 बुधवार: ऋषि पंचमी, स्कंद षष्ठी
22 शुक्रवार- ललिता सप्तमी, महालक्ष्मी व्रत आरंभ, दुर्गा अष्टमी
23 शनिवार- राधा अष्टमी
25 सोमवार- पार्श्व एकादशी, परिवर्तिनी एकादशी
26 मंगलवार- वामन जयंती, भुवनेश्वरी जयंती, कल्की द्वादशी
27 बुधवार- बुध प्रदोष व्रत
28 गुरुवार- गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी
29 शुक्रवार- पितृपक्ष प्रारंभ, भाद्रपद पूर्णिमा
30 शनिवार- द्वितीया पितृपक्ष श्राद्ध, आश्विन मास आरंभ
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
शुभ 06 बजकर 07 मिनट से 07 बजकर 42 मिनट
चर 10 बजकर 50 मिनट से 12 बजकर 24 मिनट तक।
लाभ 12 बजकर 24 मिनट से 13 बजकर 58 मिनट तक।
अमृत 13 बजकर 58 मिनट से 15 बजकर 32 मिनट तक।
ये भी पड़े-District Police ने “साइबर राहगिरी” के माध्यम से कार्यक्रम कर आमजन को साइबर क्राइम बारे जागरूक किया ।
आज का चंद्रबल वृषभ, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु और मीन राशि पर रात्रि 23 बजकर 13 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत मेष, मिथुन, सिंह, कन्या, धनु और मकर राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
*चंद्रमा वृषभ राशि पर रात्रि 23 बजकर 13 मिनट तक उपरांत मिथुन राशि पर संचार करेगा।
मेष: आज आप अपने लगभग हर प्रयास में सफल रहेंगे। दूसरे लोग आपकी क्षमता-दक्षता से प्रभावित रहेंगे। करियर से जुड़ी चिंता खत्म हो सकती है।कोई बात कहने और सुनने में स्पष्टता रखनी रहेगी।
वृषभ: आज कोई नया काम या चलते काम को ही किसी नए तरीके से करने की प्लानिंग करे । उन लोगों, उन स्थितियों और उन विचारों से दूर रहें, जो आपके लिए बाधा बन रहे हैं।
मिथुन: आज परिस्थिति में बदलाव हो रहा है, इसके साथ अपने आप को भी बदलने का प्रयास करें । रिश्तों में भी दूसरों का नजरिया देखने का प्रयास करें । आपके आइडियाज को प्रैक्टिकल बनाने की आवश्यकता है।
कर्क: आज आपके लिए भाग्यशाली और सकारात्मक दिन है। भविष्य के लिए बड़ी योजना बनाएं और महत्वपूर्ण कदम भी उठाएं। आपकी आर्थिक स्थिति और मजबूत होती जाएगी।
सिंह: आज का दिन आपका अच्छा रहेगा । दूसरों से विचार विमर्श करें किन्तु अपने विचारों को भी महत्त्व दें। अपनी बुद्धि का प्रयोग करके आप वह सब कुछ पा सकते हैं जिसकी अब तक आप को कमी रही है।
कन्या: आज जहां तक संभव हो, आज अपनी सोच और अपना व्यवहार सकारात्मक रखें। आप दूसरों से सिर्फ उतनी ही उम्मीदें रखें, जितनी व्यावहारिक हों।व्यर्थ की चिंताएं न करें।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
तुला: आज कार्यक्षेत्र में , अपनी निजी जिंदगी मे किसी भी बात को लेकर अड़ियल व्यवहार या सोच न रखें। हो सकता है किसी और की सोच भी सही हो। व्यापार में लाभदायक बड़े सौदे मिलने के योग हैं।
वृश्चिक: आज आप न ही कोई ऐसी योजना बनाएं जो कम समय में ज्यादा फायदा देने वाली हो। जो भी बात करें, वह पूरी तरह तथ्यों पर आधारित हो।
धनु: आज केवल उतना ही काम संभालें जितना आपके लिए सहज हो। पैसों के मामलों में दूसरे लोग आपको चाहे जितनी भी सलाह दें, आप वही करें, जो आपका मन कहता हो।
मकर: आज बदलती परिस्थिति के साथ अपने आप को ढालें। आपके आस पास यदि कुछ ऐसा हो रहा है जिसे आप अनदेखा कर रहे हैं तो अपनी आँखें खोलें नहीं तो बहुत देर हो जाएगी और आपका नुकसान हो सकता है।
Today’s Horoscope 7th September 2023 | आज का राशि फल दिनांक 7 सितम्बर 2023
कुंभ: आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह लेने में भलाई है। नम्रता भरा व्यवहार बनाए रखें, अहंकार की भावना से रखने से आपका नुकसान हो सकता है।
मीन: आज परिस्थिति से लड़ने की बजाए उसमे ढलने का प्रयास करें। जितना लड़ेंगे, संघर्ष करेंगे, उतनी ही परिस्थिति बिगड़ती जाएगी। तनाव न लें, अपने प्रयास निरंतर करते रहें। दूसरों की बताई लकीर पर न चलें।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095