बीडीपीओ कार्यालय ऐलनाबाद में ब्लॉक के सभी सरपंचों के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा बीडीपीओ विशाल बाजवा के सहयोग से उपभोक्ता जागरूकता ट्रेनिंग कार्यक्रम (Consumer Awareness Program) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय कल्याण परिषद के राष्ट्रीय वरिष्ठ उप प्रधान गुरभेज सिंह ढिल्लों, अखिल भारतीय कल्याण परिषद महिला की वरिष्ठ उप प्रधान संतोष राज, अखिल भारतीय कल्याण परिषद हरियाणा की महिला प्रधान व अधिवक्ता सिंपल ग्रोवर ने शिरकत की।
इस कार्यक्रम में सही आईएसआई व सही हॉलमार्क की पहचान किस प्रकार से कर सकते हैं, इसके बारे में विस्तार से बताया गया। वहीं सोने की शुद्धता की जांच किस प्रकार से हम खुद कर सकते हैं, इस बारे भी बारीकि से बताया गया। साथ ही किसान अपनी खेती में उपयोग होने वाली सभी चीजों की शुद्धता की जांच किस प्रकार से कर सकते हैं, उसके बारे में समझाया गया। इस अवसर पर सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान जसकरण सिंह कंग भी उपस्थित थे। (Consumer Awareness Program)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?