Water Conservation- पर्यावरण प्रेरणा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जल स्टार रमेश गोयल एडवोकेट ने वीरवार को गांव खारिया के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय तथा खारिया पब्लिक स्कूल में जल संरक्षण के विषय में विद्यार्थियों को जल की कमी के कारणों व बर्बादी के विषय में बताते हुए कहा कि प्रदूषण बढ़ने के कारण तापमान बढ़ रहा है जिससे जलवायु परिवर्तन हो रहा है और इसी कारण या तो अति वर्षा होती है या बहुत कम। अति वर्षा होने पर पानी बाढ़ का रूप धारण कर विनाश करते हुए आगे बढ़ जाता है जबकि कम वर्षा में नदियों में जल कम होता है जिसके कारण भूजल दोहन बहुत अधिक होता है।
ये भी पड़े – Delhi Public School सिरसा के जेम्स ने जीता कांस्य पदक
उन्होंने बताया कि पूरे देश में दो तिहाई से अधिक जल ब्लाक इसी कारण डार्क जोन में जा चुके हैं और यह स्थिति और भयावह होती जा रही है। छोटे छोटे उदाहरणों से हम पानी कैसे बर्बाद करते है बताते हुए उन्होंने भविष्य में टुंटी खुल्ली न छोड़ने के साथ साथ जल बचत के अनेक उपाय बताए। उन्होंने वर्षा जल संग्रहण के प्रमुख उपायों पर चर्चा करते हुए कहा कि हर परिवार तेज वर्षा के समय खुल्ले स्थान पर बड़े मूंह के बर्तन टब, बाल्टी आदि रख दें और उसमें जो पानी एकत्रित होगा समझों उसका हमने निर्माण कर लिया क्योंकि पानी किसी मिल या फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता। इससे हमारे प्रधान मन्त्री जी के नारे ‘‘वर्षा जल जहां गिरे जब भी गिरे, संग्रहित करें‘‘ को भी सार्थकता मिलेगी।
विज्ञापन- क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सदीव सिंह, सर्वश्री धर्मपाल, नत्थूराम, भीमसैन, राजेन्द्र कुमार हिन्दी प्रवक्ता, श्रीमती संगीता प्रवक्ता व राजेन्द्र कुमार भौतिकी प्रवक्ता ने पुष्प गुच्छ देकर श्री गोयल का अभिनन्दन व आभार व्यक्त किया और उनके इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए विद्याथियों को संकल्प कराया। इसी प्रकार राजकीय कन्या विद्यालय में श्री भाल सिंह ने विद्यालय परिवार की ओर से उनका स्वागत व धन्यवाद किया। खारिया पब्लिक स्कूल के संचालक श्री कृष्ण कुमार नैन ने उनका स्वागत किया तथा प्रधानाचार्या तथा स्टाफ ने उनको स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया। (Water Conservation)