गांव ढाणी दर्शन, वैदवाला के प्राथमिक स्कूल में वार्षिक पारितोर्षिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि समाजसेवी डा. गुरचरण सिंह ने शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के हैड टीचर गुरप्रीत सिंह ने की। इस मौके पर डा. गुरचरण सिंह ने कहा कि विद्यार्थी जीवन मनुष्य का सबसे अह्म पल है। इस दौरान बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है। ये निर्भर विद्यार्थी (Students) पर करता है कि वो ग्रहण किसे करता है और कितना करता है।
ये भी पड़े– Women प्रशिक्षणार्थियों को मत का प्रयोग करने के लिए किया जागरूक
डा. सिंह ने कहा कि ज्ञान जितना भी अर्जित किया जाए, वो कम है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे पूरी मेहनत से अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर पढ़ाई करें और अपने माता-पिता व गुरुजनों का नाम रोशन करें। इस मौके पर परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों (Students) को डा. गुरचरण सिंह ने ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थी प्रोत्साहित होते हंै और वे और अधिक मेहनत से आगे बढ़ते हंै। स्कूल प्रबंधन ने डा. गुरचरण सिंह के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।