उत्तरकाशी : दयारा बुग्याल (Dayara bugyal) में प्रसिद्ध अढूंडी उत्सव (बटर फेस्टिवल) 17 अगस्त बुधवार को आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
पर्यटक और स्थानीय सैलानी पहुंचे दयारा छानी
इस कार्यक्रम को लेकर दयारा पर्यटन उत्सव समिति रैथल और जिला प्रशासन ने तैयारियां कर दी हैं। बड़ी संख्या में पर्यटक और स्थानीय सैलानी मंगलवार की शाम को दयारा छानी पहुंचे। जहां इन पर्यटकों कैंपिंग करेंगे और बुधवार को बटर फेस्टिवल (Butter festival) में शामिल होंगे।
ऐसे पहुंचे दयारा बुग्याल
जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से 42 किलोमीटर की सड़क दूरी तथा भटवाड़ी ब्लाक के रैथल गांव से 9 किलोमीटर पैदल दूरी पर स्थित 28 वर्ग किलोमीटर में फैले दयारा बुग्याल में सदियों से अढूंड़ी उत्सव मनाया जाता आ रहा है।
पहले गाय के गोबर से खेलते थे होली
दयारा पर्यटन उत्सव समिति रैथल के अध्यक्ष मनोज राणा कहते हैं कि पहले इस अढूंड़ी को गाय के गोबर से भी खेलते थे। लेकिन, अब इस अढूंडी उत्सव को पर्यटन से जोड़ने के लिए ग्रामीणों ने मक्खन और मट्ठा की होली खेलना शुरू किया।
ये भी पड़े –Today’s Horoscope 17th August 2022 | आज का राशि फल दिनांक 17th August 2022
प्रकृति का अदा करते हैं शुक्रिया अदा
बता दें कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही रैथल समेत आसपास के गांवों के ग्रामीण अपने मवेशियों के साथ बुग्याली क्षेत्रों में स्थित अपनी छानियों में चले जाते हैं। पूरे गर्मी के मौसम में वह वहीं रहते हैं। वे अंढूड़ी उत्सव (बटर फेस्टिवल) मनाकर ही गांव लौटते हैं। लेकिन, लौटने से पहले वे प्रकृति का शुक्रिया अदा करने को इस मेले का आयोजन करते हैं।
ग्रामीण करते हैं देवता की पूजा
इस उत्सव में ग्रामीण प्रकृति देवता की पूजा करते हैं तथा प्रकृति देवता का शुक्रिया कहते हैं कि इस प्रकृति के कारण ही हमारे मवेशी स्वस्थ और दूध में वृद्धि होने से घरों में भी संपन्नता आई है।
ऐसे हुई बटर फेस्टिवल की शुरुआत
पहले इस होली को गाय के गोबर से भी खेलते थे। लेकिन, अंढूड़ी उत्सव को पर्यटन से जोड़ने को बाद में ग्रामीणों ने मक्खन और मट्ठे की होली खेलना शुरू कर दिया। इसी से अंढूड़ी उत्सव को बटर फेस्टिवल के रूप में पहचान मिली। इस फेस्टिवल में ग्रामीण प्रकृति के प्रति कृतज्ञता जताते हैं। उसी की बदौलत उनके मवेशी स्वस्थ हैं।