सिरसा-(सतीश बंसल) हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने सोनू ग्रोवर रानियां वाले को व्यापार मंडल युवा इकाई का प्रदेश संगठन मंत्री बनाने की घोषणा की है। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों से व्यापारी व उद्योगपति (Traders And Industrialists) बेहद दुखी है। भाजपा सरकार ने नए-नए टैक्स लगाकर व टैक्सों में बढ़ोतरी करके जनता की कमर तोड़ने का काम किया है। जिसके कारण देश व प्रदेश में बेहताशा महंगाई बढ़ी है। बजरंग गर्ग ने कहा कि व्यापारी करोड़ों अरबों जायज व नाजायज टैक्स देकर सरकार का खजाना भरने का काम करता है। उसके बावजूद भी सरकार द्वारा व्यापारियों की अनदेखी करना उचित नहीं है।
आज प्रदेश में अफसरशाही पूरी तरह से हावी है। हरियाणा में ऐसा कोई भी सरकारी विभाग नहीं जहां पर सरकारी अधिकारी रिश्वत लिए बिना कोई काम होता हो। सरकारी अधिकारी रिश्वत लेना तो अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं। सरकार को व्यापारियों को तंग करने की बजाएं भ्रष्ट अधिकारियों पर छापे मारने चाहिए। गर्ग ने कहा कि सरकार को व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इंस्पेक्ट्रीराज से मुक्ति दिलाने की जरूरत है ताकि व्यापारी खुलकर अपना व्यापार करके सरकार के खजाने में पहले से ज्यादा राजस्व जमा करवा सके। (Traders And Industrialists) बजरंग गर्ग ने कहा कि देश व प्रदेश ने महंगाई पर अंकुश लगाने व व्यापार को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है कि सरकार ने जो GST के तहत अनाप- शनाप टैक्सों में जो बढ़ोतरी की उसमें सरलीकरण करके टैक्स की दरें कम करें और गेहूं व धान पर मार्केट फीस 1 प्रतिशत व सब्जी-फलों पर मार्केट फीस समाप्त करें ताकि आम जनता को महंगाई से राहत मिलें।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
देश व प्रदेश में जितनी टैक्स की दरें कम होगी उससे देश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और सरकार को पहले से ज्यादा राजस्व की प्राप्ति होगी और देश व प्रदेश की जनता खुले दिल से हर समान खरीद पर टैक्स देगी। (Traders And Industrialists) इस अवसर पर व्यापार मंडल प्रदेश महासचिव व जिला प्रधान हीरालाल शर्मा, युवा प्रदेश संगठन मंत्री सोनू ग्रोवर, अग्रोहा ब्लॉक युवा प्रधान रवि सिंगल, बरवाला प्रधान अनंत अग्रवाल सीटू, सिरसा युवा प्रधान संदीप मिंढा, प्रदेश युवा प्रभारी राहुल गर्ग आदि व्यापारी प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।