ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने सन्देश देते हुए कहा कि खून की जरुरत देश को है सडक को नही ।
पंचकूला 14 अप्रैल :- Traffic Police message: आज दिनांक 14 अप्रैल 2022 को पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा के नेतृत्व इन्सपेक्टर ट्रैफिक बिजेन्द्र सिंह द्वारा आज ट्रैफिक पुलिस म द्वारा विशेषकर दो पहिया वाहन चालको को ट्रैफिक नियमों बारें जागरुक करते हुए सन्देश दिया कि खून की जरुरत देश को है सडक को नही औऱ ऐसे खून सडको पर ना बहायें ।
इस सम्बन्ध में आज जिला पंचकूला में कुछ विशेष नाकों पर दो पहिया वाहन चालको को रोककर जागरुक किया गया कि दो पहिया वाहन चालक हेल्मेट अवश्य पहनकर घर से निकलें इसके साथ पिछली सवारी भी हेल्मेट पहनकर चलें । क्योकि दो पहिया वाहन चालक के लिए हेल्मेट एक सुरक्षा कवच है । जो कि ट्रैफिक में हमें सुरक्षित रखता है इस सम्बन्ध में ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें कहा दो पहिया वाहन चालक की खास मौत सडक दुर्घटना में सिर सडक पर लगनें से होती है इसलिए हमें खुद को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आईएसआई मार्क हेल्मेट का प्रयोग करें । इस सम्बन्ध में आज इन्सपेक्टर ट्रैफिक के द्वारा दो पहिया वाहन चालको को ट्रैफिक नियमों बारें अवगत करवानें हेतु जागरुक पोस्टर देकर सन्देश दिया कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित औऱ दुसरो सुरक्षित रखें ।
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
इसके साथ ही इन्पेक्टर ट्रैफिक ने वाहन चालको को सन्देश देते हुए कहा कि ओवर स्पीड में वाहन ना चलाये और नही ही जल्दबाजी में वाहन चलायें क्योकि खासकर हमेशा जल्दबाजी या ओवर स्पीड के कारण ही सडक दुर्घटनाओ का शिकार होते है । इसलिए ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित और ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।