सिरसा.।(सतीश बंसल) यातायात थाना प्रभारी (Traffic station in-charge) ने आज शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज बेगू रोड, सिरसा में पहुंचकर बच्चों को सोशल इंजीनियरिंग फ्रॉड से बचने बारे के लिए विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सोशल इंजीनियरिंग धोखाधड़ी से तात्पर्य लोगों या संगठन में हेरफेर कर साइबर फ्रॉड करने की रणनीति है । इस अवसर पर यातायात थाना प्रभारी ने कॉलेज में उपस्थित बच्चों से कहा कि साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सावधानी व सतर्कता ही बेहतर उपाय है ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा सोशल इंजीनियरिंग फ्रॉड करने वाला एक साधारण रणनीति का उपयोग करके लोगों को प्रलोभन देते है,और उनके साथ हेराफेरी करने का प्रयास करता हैं । यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि वे खुद को बैंक या किसी विशेष संगठन का कर्मचारी, विक्रेता या सहायक कर्मचारी होने का दावा करते हैं और भोले भाले आम लोगो को बरगला कर अपने चुंगल में फसाते हैं । (Traffic station in-charge)
यातायात थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर धर्मचंद ने बताया कि आम तौर पर, वे अपने निजी स्वार्थ के लिए लोगों को अपने विश्वास में लेते हैं, और उनसे कुछ जानकारियां हासिल कर उनका व्यक्तिगत डेटा चोरी कर साइबर फ्रॉड को अंजाम देते हैं । साइबर फ्रॉड करने वाले हमलावर दूसरों पर भरोसा करने की लोगों की स्वाभाविक प्रवृत्ति का फायदा उठाने के लिए सोशल इंजीनियरिंग रणनीति का उपयोग करते हैं । यातायात थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर धर्मचंद ने सोशल इंजीनियरिंग धोखाधड़ी से बचने के टिप्स दिए ।
ये भी पड़े-आगामी 13 अक्तूबर को जिला भर के करीब दो लाख स्कूली बच्चे Traffic Rules Exam देंगे ।