पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार जिला के यातायात थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर धर्मचंद ने ठंड व कोहरे के मद्धेनजर वाहनों को रिफ्लेक्टर लगाकर लोगों को यातायात नियमों (Traffic Rules) बारे विस्तार से जानकारी दी । यातायात थाना प्रभारी ने वाहनों को रिफ्लेक्टर लगाते हुए कहा की सर्दी का मौसम आने से ठंड व कोहरे ने दस्तक दे दी है,जिसके चलते सभी वाहन चालकों को अपने वाहन के आगे व पीछे रिफ्लेक्टर अवश्य लगाना चाहिए । ठंड के मौसम में रिफ्लेक्टर पर लाइट पडने से वाहन चालक को अच्छी तरह से पता लग सके की सामने से कोई वाहन आ रहा है, जिसके चलते वाहन चालक अच्छी तरह से सतर्क व सावधान हो जाए,ताकि किसी प्रकार की वानह दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने पाए ।
ये भी पड़े– सपनों को साकार करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना जरुरी : उपायुक्त पार्थ गुप्ता (Partha Gupta)
यातायात थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर धर्मचंद ने कहा कि यातायात नियमों का सही प्रकार से पालना नही करने के कारण अधिकतर सड़क पर वाहनों की दुर्घटनाएं होती है,इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व बनता है कि,यातायात नियमों की पूर्ण जानकारी हासिल कर खुद भी यातायात नियमों की पालन करें और दूसरों को भी दूसरों को भी यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित करें,ताकि भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके । उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए तथा गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए तथा शराब पीकर वाहन नहीं चलाना चाहिए । इस अवसर पर यातायात थाना प्रभारी ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा आमजन को लगातार सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से लगातार यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जा रही है ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने आमजन से आहावान किया है कि यातायात नियमों (Traffic Rules) की पालन कर सुरक्षित सफर कर जिला पुलिस का सहोयग करें । यातायात थाना प्रभारी ने सभी वाहनों चालकों से अपील करते हुए कहा कि अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर अवश्य लगे और दूसरों को भी रिफ्लेक्टर लगाने के लिए प्रेरित करें । उन्होंने कहा कि सर्दी बढ़ने के साथ ही सुबह और रात को कोहरे के दौरान पुलिस ने वाहन चालकों से अतिरिक्त सावधानी बरतने और यातायात के नियमों पर पूरी तरह से ध्यान रखकर वाहन चलाने की हिदायत दी है,ताकि लोग सुरक्षित सफर कर सकें और किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना की पुनरावृति न हो पाए ।
इस संबध में वाहन चालकों को धुंध के दौरान सड़क हादसों को लेकर पूरी तरह आगाह करते हुए कहा है कि मौसम में बदलाव के चलते अक्सर सड़क हादसे हो जाते है । इसलिए अगर वाहन चालक थोड़ी सी भी सावधानी बरतें तो कोहरे में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से किसी के अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है । यातायात थाना प्रभारी ने कहा कि यातायात नियमों को मन से अपनाए बल्कि किसी भय या दबाव से नहीं । उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना कर खुद भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी रखें ।