राजस्थान के बाड़मेर जिले से दर्दनाक हादसा सामने आया हैं. (Barmer district) यहां राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 68 पर हुई सड़क दुर्घटना में एक बोलेरो बाइक के ऊपर से निकल गई. हादसे में एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं उसके माता-पिता और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला. घायलों को बाड़मेर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है|
ये भी पड़े – उत्तरप्रदेश में 13 वर्षीय नाबालिक बच्ची से मौलवी गुलाम वारिस ने घर में घुसकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार|
जानकारी के अनुसार हादसा बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना इलाके में शनिवार को राजमार्ग संख्या 68 पर होटल मारवाड़ के पास हुआ. भादरेस गांव निवासी गणेशाराम प्रजापत के 6 वर्षीय पुत्र चेतन के हाथ में दर्द था. इसलिए वह उसे दिखाने के लिए बाड़मेर लाया था. (Barmer district) वहां बेटे का इलाज करवाकर बाइक से वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान उनकी बाइक को एक बोलेरो ने अपनी चपेट में ले लिया. इससे मासूम चेतन की मौके पर ही मौत हो गई और पूरा परिवार घायल हो गया|
लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
हादसा इतना खतरनाक था की बोलेरो मोटर साइकिल के ऊपर से निकल गई. बाद में स्थानीय लोगों ने तत्काल निजी वाहन से घायलों को बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया. (Barmer district) वहां तीनों का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है. मृतक चेतनराम के शव को बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
भादरेस गांव में मातम पसरा
रविवार को फिर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. हादसे की सूचना के बाद से भादरेस गांव में मातम पसर गया. पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने के लिए ग्रामीण उनके पास पहुंचे. उल्लेखनीय है कि बाड़मेर में सड़क हादसों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. (Barmer district) यहां आए दिन बड़े सड़क हादसे हो रहे हैं. कई मासूम राहगीर बेलगाम रफ्तार के शिकार हो रहे हैं. हालांकि, अभी पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं|