जम्मू में आज यानी मंगलवार की सुबह अमृतसर से कटरा जा (Jammu) रही यात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी। इस हादसे में 10 लोगों के मरने की सूचना है। बताया जा रहा है कि सभी बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि लखीसराय का परिवार बच्चे का मुंडन कराने के लिए वैष्णो देवी जा रहा था। इस घटना में करीब 55 लोगों के घायल होने की सूचना है।
ये भी पड़े – पहलवानों ने सभी अनुरोधों के बावजूद कानून का किया उल्लंघन: दिल्ली पुलिस
इस हादसे में अधिकतक बिहार के हैं। जम्मू SSP चंदन कोहली द्वारा बताया गया कि बस में सीमा से अधिक यात्री सवार थे। श्रद्धालुओं से खचाखच भरी बस पंजाब के अमृतसर से कटरा जाने के दौरान जम्मू के झज्जर कोटली इलाके में एक पुल से 50 फीट गरे खाई में गिर गई।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर रेस्क्यू के लिए स्थानीय थाना की पुलिस के अलावा CRPF, SDRF समेत पहुंची और श्रद्धालुओं को बस से निकालना शुरू किया। (Jammu) SSP ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हालांकि, मामले की जांच जारी हैं, अभी तक हादसे में 10 लोगो के मरने की खबर सामने आई हैं|