Tragic Accident In Joshimath, Uttarakhand, 12 killed: उत्तराखंड: के जोशीमठ से सवारियों को लेकर किमादा इलाके में जा रही गाड़ी (मैक्स) असंतुलित होकर गहरी खायी में जा गिरी जिसमे 12 लोगों की जान चली गई और इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की भी खबर है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ये हादसा 18 नवंबर की सुबह 4 बजे के आस-पास हुआ, जब जोशीमठ ब्लॉक की उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर गाड़ी जिसमे करीब 17 लोग सवार थे ने अपना संतुलन खो दिया और लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची। फिलहाल बचाव अभियान चलाया जा रहा है। वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। इसके अलावा मृतकों के परिजनों को 2 लाख रूपये की सहायता राशि देने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा हादसे में घायलों को निशुल्क उपचार की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिसपे कार्य भी शुरू हो चूका है |
ये भी पड़े – बिहार के बाद झारखण्ड में बढ़ा प्रदुषण का खतरा, लोगो की बढ़ी परेशानी
गाड़ी के ओवरलोड होने के कारण हुआ हादसा: मिली जानकारी के मुताबिक, चमोली के एसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि गाड़ी में सवार यात्री पल्ला जखोला गांव से जोशीमठ के लिए यात्रा कर रहे थे जब ये दर्दनाक हादसा हुआ। ये गाड़ी बहुत ज्यादा ओवरलोड थी। यात्रा के दौरान लोग गाड़ी की छत पर भी सवार थे। हादसे में मारे गए लोग किमाना, कालकोट, दुमक और पल्ला गांव के थे।
बता दें कि पीटीआई ने एक चश्मदीद के साथ फोन पर हुई बातचीत के हवाले से बताया कि खाई 500 मीटर से ज्यादा गहरी थी और नियंत्रण खोने के बाद गाड़ी जिस जगह पर गिरी, वहां पहुंचना मुश्किल था। एसडीआरएफ ने सभी शवों की पहचान कर उन्हें बरामद कर लिया है। पुलिस व प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है| (Tragic Accident In Joshimath, Uttarakhand, 12 killed)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मृतकों के नामों की सूची: (Joshimath)
– दलीप सिंह चौहान (51) पुत्र धन सिंह निवासी उछों ग्वाड़
– सिताब सिंह चौहान (61) पुत्र धन सिंह, निवासी उछों ग्वाड़
– सुबोध सिंह (27) पुत्र प्रेम सिंह, निवासी किमाणा
– विक्रम सिंह (43) पुत्र मंगल सिंह, निवासी कलगोठ
– कश्मीरा देवी (46) पत्नी जीतपाल, निवासी किमाणा
– लक्ष्मण सिंह (37) पुत्र बचन सिंह निवासी कलगोठ
– ताजवर सिंह (46) पुत्र नैन सिंह निवासी डुमक
– राजेश्वरी (43) पत्नी ताजवर, निवासी डुमक
– गजेंद्र सिंह (50) पुत्र शेर सिंह निवासी जखोला
– रणजीत सिंह (70) पुत्र अमर सिंह निवासी पल्ला
– गब्बर सिंह (70) पुत्र नैन सिंह निवासी सुभाई
– शिव सिंह (60) पुत्र मलक सिंह निवासी कलगोठ