उत्तरप्रदेश के झांसी कानपुर नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसे में (Jhansi-Kanpur National Highway) 4 लोगो की हुई मौत साथ ही 2 गंभीर रूप से घायल| घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार (यूपी 78 डीपी 7008) झांसी की ओर से कानपुर जा रही थी। इसमें कानपुर निवासी महेश चन्द्र तिवारी पुत्र अनन्तराम तिवारी आधा दर्जन लोगों के साथ कार में सवार थे।
ये भी पड़े – पंचकूला ट्रैफिक पुलिस नें 290 वाहन चालको के काटे चालान :- ट्रैफिक इन्सपेक्टर जगपाल सिंह
कार सेमरी टोल प्लाजा के पास ट्रक से टकरा गई जिसमें 2 की मौके पर ही मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए घायलों को मेडिकल कालेज झांसी भेजा गया हैं। जहां इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया। शव पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए झांसी भेज दिया गया है। (Jhansi-Kanpur National Highway) आपको बता दें कि सभी लोग दतिया (मध्य प्रदेश) स्थित मां पीताम्बरा मन्दिर दर्शन करने के लिए गए हुए थे। शनिवार को सभी वापस लौट कर घर जा रहे थे। फिलहाल घायलों का उपचार जारी हैं वही मृतकों के शव पोस्टमॉर्टेम के लिए भिजवा दिए गए|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मिली जानकारी के मुताबिक 59 ए मानस विहार जी के पास चौराहा रामादेवी कानपुर निवासी एसके तिवारी, किरण मिश्रा, कुसुम लता, आरके मिश्रा तथा उन्नाव निवासी महेश चंद्र तिवारी और उनकी पत्नी नीलम तिवारी कार में सवार थीं। इनमें एसके तिवारी, (Jhansi-Kanpur National Highway) नीलम तिवारी, किरण मिश्रा, कुसुम लता अवस्थी की मौत हो गई। महेश चंद्र तिवारी व आरके मिश्रा घटना में घायल हैं।