हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ शहर से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई हैं. जहा कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के एक कार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में कार में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि इस दुर्घटना में मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी बुधवार तड़के KMP एक्सप्रेसवे के जरिए राजस्थान से मेरठ की ओर लौट रहे थे| (KMP Expressway)
जानकारी के अनुसार, हादसा बहादुरगढ़ के केएमपी एक्स्प्रेसवे पर मांडोठी टोल प्लाजा के पास हुआ. इस हादसे में 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 2 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना भी मिली हैं. हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई है उनमें एक पुरुष, एक महिला और 2 लड़कियां शामिल हैं. इन सभी की हादसास्थल पर ही मौत हो गई. हालांकि अभी मृतकों की आधिकारिक पहचान नहीं हो सकी है. लेकिन मृतक महिला का नाम अंजलि बताया जा रहा है. यह सभी लोग राजस्थान से धार्मिक यात्रा कर यूपी के मेरठ शहर लौट रहे थे|
कार का ड्राइवर बाल-बाल बचा
जानकारी के अनुसार, जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय सुबह के करीब साढ़े 3 बजे थे. टाटा टियागो कार केएमपी पर पलवल-मानेसर की दिशा से कुंडली की तरफ लौट रही थी. इस दौरान ड्राइवर ने टॉयलेट करने के लिए गाड़ी मांडोठी टोल प्लाजा के निकट सड़क किनारे खड़ी कर दी. जैसे ही ड्राइवर गाड़ी के पास पहुंचता, इससे पहले ही पीछे से आए एक कैंटर ने उसको जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में गाड़ी का ड्राइवर अरुण कुमार बाल-बाल बच गया. लेकिन कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है और साथ ही मृतकों की पहचान करने में जुट गई है| (KMP Expressway)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
घायलों को इलाज के लिए PGI रोहतक भेजा गया
इस हादसे के बारे में पुलिस को सूचित किया गया और घायलों को इलाज के लिए PGI रोहतक भेजा गया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ पहुंचाया गया. गाड़ी चालक से मिली जानकारी और उपलब्ध हुई अन्य जानकारी के आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचित किया है. मेरठ से उनके बहादुरगढ़ पहुंचने के बाद ही मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी और शवों का पोस्टमार्टम होगा. यह सभी लोग राजस्थान के पुष्कर, अजमेर और खाटू श्याम जी के दर्शन करके मेरठ की ओर वापस लौट रहे थे. इससे पहले ही यह हादसा हो गया. हालांकि, पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी हैं. साथ ही मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई हैं| (KMP Expressway)