सिरसा ।(सतीश बंसल) ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला की पद यात्रा में शामिल होने वाले युवाओं के लिए आज भी इनेलो जिला कार्यालय में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। तीन दिवसीय शिविर के दूसरे दिन आज रतिराम PTI व सेवानिवृत्त एसआई रामरतन ने युवा कार्यकर्ताओं को पीटी करवाई और उन्हें शारीरिक शिक्षा के बारे में बताया। जबकि मोनू कमांडों ने कमांडों, ताई कमांडो, जूडो के माध्यम से सुरक्षा बचाव के बारे में बताया। इनेलो प्रदेश महिला महासचिव सुनैना चौटाला ने युवाओं को पदयात्रा के दौरान व्यवहार व महिलाओं की भागीदारी के बारे में बताया कि इस पद यात्रा में अधिक से अधिक महिलाएं भाग लेंगी। युवाओं का कर्तव्य बतना है कि महिलाओं की सुरक्षा व अच्छा व्यवहार करे। (Training Camp)
ये भी पड़े – Panchkula: राजकीय महाविद्यालय कालका में गणतंत्र दिवस परेड कैंप से लौटी कैडेट प्रियंका का किया भव्य स्वागत|
उन्होंने कहा कि जंग तादाद से नहीं बल्कि हौसले से जीती जाती है। युवाओं में आत्मविश्वास जरूरी है। उन्होंने यात्रा के दौरान युवाओं के पहनावे के बारे में कहा कि आपका पहनावा ऐसा हो की दिूसरों पर अच्छा प्रभाव डाले क्योंकि आपका व्यवहार व पहनाना ही दूसरों को आपके व्यवहार के पति सजग करेगा। आपका चेहरा बताएगा कि आप किस प्रकार का व्यवहार करना चाहते हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे जन-जन के बीच जाकर पद यात्रा का उद्ेश्य बताए और सरकार की कमियों को उजागर करे। जनता को बताए कि वर्तमान सरकार किस प्रकार से भ्रष्टाचार व बेरोजगारी को बढ़ावा देकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पूर्व एसपी राज सिंह मौर ने सुरक्षा व खतरों के बारे में बताया। यह प्रशिक्षण शिविर कल भी चलेगा जिसमें योगाचार्य सुरेश तायल युवाओं को योगा करवाएंगे व अर्जुन चौटाला आम मुद़्दों की जानकारी देंगे। नफे सिंह राठी व प्रकाश भारती यात्रा के विषय के बारे में जानकारी देंगे। उल्लेखनीय है कि अभय सिंह चौटाला प्रदेश में फैले भ्रष्ठाचार, बेरोजगार सहित अन्य मुद्दों को लेकर 24 फरवरी से पद यात्रा शुरू कर रहे हैं। 215 दिन तक चलने वाली यह पद यात्रा नूंह से शुरू होगी। आज के शिविर में इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला, सुरजीत संधू, प्रकाश भारती, पूर्व प्रेस प्रवक्तामहावीर शर्मा सहित कई पदाधिकरी उपस्थित थे। (Training Camp)