सिरसा। (सतीश बंसल)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) डिंग, सिरसा में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, सिरसा एवं डाइट प्राचार्य बूटा राम के निर्देशन में जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत नव पदोन्नत प्रधानाचार्यों हेतु चल रहे परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम के नौवें दिन विभिन्न संसाधन व्यक्तियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। जानकारी देते हुए डाइट प्रवक्ता डा. विनोद भट्टू ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता डाइट वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम समन्वयक डा. सोम प्रकाश ठकराल की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संसाधन व्यक्तियों के पहुंचने के उपरांत प्रवक्ता डा. राजेश खुराना, डा. राकेश मोहन एवं डा. अनिल बिश्नोई ने डाइट की तरफ से आए हुए अतिथियों का गुलदस्ते देकर स्वागत किया।
ये भी पड़े-विद्यालय विकास में सामुदायिक सहभागिता की मिसाल : ओमप्रकाश टोक्सिया
उन्होंने बताया कि परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम के नौवें दिन प्रात:कालीन सत्र में एसओ मनोज शर्मा ने श्संशोधित वेतनमान नियम 2016 एवम् एसीपी नियम विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए कहा कि संशोधित वेतनमान एवम् एसीपी कर्मचारियों के विकास हेतु महत्वपूर्ण कदम है जो उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करने और उनकी संतुष्टि बढ़ाने में मदद करता है। संशोधित वेतनमान एवम् एसीपी आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के साथ साथ कर्मचारियों को मेहनत और समर्पण भावना से काम करने के लिए भी प्रेरित करता है। इसके अतिरिक उन्होंने उपस्थित प्राचार्यों की विभिन्न शंकाओं का मौके पर भी समाधान किया। वहीं दूसरे सत्र में एसओ सूची गुप्ता ने नियुक्ति नियम 2019 एवं एलटीसी विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कर्मचारियों को इनसे संबंधित आ रही बाधाओं का समाधान करने के उपाय बताए।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
सांध्यकालीन सत्र में डाइट प्रवक्ता डा. मनोज पुरी एवं डा. नरेश नरूला ने पीएफएमएस विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 90 प्रधानाचार्य प्रशिक्षण ले रहे हैं। अन्त में उपस्थित सभी नव पदोन्नत प्रशिक्षु प्रधानाचार्यों से फीड बैक भी लिया गया, जिसमें प्रशिक्षु प्रधानाचार्यों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रति अपना सकारात्मक फीड बैक प्रस्तुत किया। इस मौके पर डाइट प्रवक्ता पवन कन्नोजिया, डा. सतपाल माचरा, सूरज दुग्गल, सुखपाल, सुनील कुसुंभी, सुमित कुमार, सज्जन सिंह फौजी, हरेंद्र हैरी, बलविंदर सानिवाल एवं प्राचार्य नीरज पाहुजा, शीला रानी, डा. इंद्रसेन सहारण, छिन्दर पाल, डा. विनोद शर्मा, देवीलाल सहारण, शुभकरण शर्मा, छिंद्रपाल, देवेंद्र शर्मा, मोना पुरी, विद्याधर, शुभकरण शर्मा, वेद रोज, सविता दुग्गल, एवम् सौजन्य विमलेश सहित सिरसा जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए नव पदोन्नत प्राचार्य उपस्थित रहे।