Baba Saheb – भारतरत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर बुधवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में अपना दल (एस) कार्यालय पर युवा सदस्यों द्वारा उन्हें नमन किया गया। राजनितिक रणनीतिकार अतुल मलिकराम की अगुवाई में बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
ये भी पड़े– किसी की चंद मिनटों की खुशी, किसी और की खुदखुशी – Atul Malikram (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)
त्रिपाठी, रिंकू यादव, नरेंद्र विश्वकर्मा आदि सदस्यों ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान अतुल मलिकराम ने कहा कि बाबा साहब के संघर्ष व प्रयासों की वजह से आज समाज के दबे-कुचले वर्ग को भी सम्मान के साथ जीने का मौका मिला है। ( Baba Saheb) ( Nav Times News)