कोलकाता:- TMC यानि अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है. जिसका नाम बदलकर ‘युग लैब’ (Yuga labs) कर दिया गया है. हालांकि पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस द्वारा अभी तक इन खबरों पर कोई भी आधिकारिक रूप से बयान सामने नहीं आया है कि पार्टी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है. आपको बता दे की हल-फ़िलहाल TMC के उस ट्विटर अकाउंट पर कोई विशेष आपत्तिजनक, अपमानजनक या TMC विरोधी टिप्पणी पोस्ट नहीं देखने को मिली है|
ये भी पड़े – अगर आप भी Digestion की समस्या से जूझ रहे हैं तो आज ही अपनाए पाचन को दुरुस्त करने के यह 3 आसान उपाए|
TMC के ट्विटर का लोगो काले रंग के फॉन्ट में ‘Y’ शेप में नजर आ रहा है. जिस पर ट्वीट में कहा गया है कि ‘युग लैब्स द्वारा अंतिम ट्वीट पढ़ें. #DidirSurakshaKawach उम्र, लिंग, जाति या धर्म को देखे बगैर बंगाल में हर निवासी के लिए बुनियादी जीविका हासिल करने का एक विशाल प्रयास है. राज्य भर में समावेशी विकास हासिल करने और लोगों के कल्याण को बढ़ाने के लिए दीदी के दूत घरों में जागरूकता पैदा कर रहे हैं.’ बहरहाल तृणमूल कांग्रेस के कई राज्य के लिए अलग ट्विटर अकाउंट हैं. (Trinamool Congress)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अप्रैल 2022 में इसी प्रकार की एक घटना में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) का ट्विटर अकाउंट भी हैक किया गया था. यह मामला तब सामने आया था जब अज्ञात हैकर्स ने यूपी CMO ट्विटर हैंडल का उपयोग करके एक पोस्ट पब्लिश कर दी. इसके अलावा यूपी CMO के अकाउंट की प्रोफाइल फोटो को भी बदल दिया गया था. हैकर्स ने यूपी CMO अकाउंट पर कुछ बेतरतीब ट्वीट्स का एक थ्रेड भी पोस्ट किया था. यूपी CMO (@CMOfficeUP) के ट्विटर अकाउंट के फिलहाल 40 लाख फॉलोअर्स हैं. फ़िलहाल ये मामला सामने आने पर साइबर एजेंसीज सतर्कता से इसकी जाँच में जुटी हुई है|