पंचकूला/03 जनवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया (Illegal Liquor) कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार एसीपी क्राइम राजकुमार रंगा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर राजेश कुमार व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी को नाकाबंदी करते हुए अवैध देसी व अग्रेजी शराब की 796 देसी पेटिंया से भरा ट्रक काबू किया है और साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान संदीप पुत्र सतबीर वासी गांव चिडाना जिला सोनीपत के रुप में हुई ।
ये भी पड़े – Panchkula: लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें मे 7 आरोपी गिरफ्तार|
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 02 जनवरी को क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली की काफी मात्रा में अवैध शराब सहित एक ट्रक की तरफ दिल्ली जा रहा है जिस बारें सूचना प्राप्त करके इन्सपेक्टर क्राइम ब्राचं सेक्टर 19 राजेश कुमार व उसकी टीम नें मेन हाईवे गांव जलोली के पास नाकाबंदी शुरु (Illegal Liquor) कर दी गई । जो कुछ देर पर आते हुए एक ट्रक आता दिखाई दिया जिस ट्रक को रुकवाकर चेक किया गया जिस ट्रक चालक नें अपना नम पता संदीप पुत्र सतबीर वासी गांव चिडाना थाना गोहाना जिला सोनीपत बतलाया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जो मौका पर आबकारी विभाग से एईटीओ एक्साईज प्रवीण कपील (Illegal Liquor) नें मौका पर आकर ट्रक को चेक किया गया जिस ट्रक से अवैध शराब देसी व अग्रेजी की कुल 796 पेटिया बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया । आरोपी को गिऱफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया ।