अग्रवाल पार्क ट्रस्ट के पदाधिकारियों की एक मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग की अध्यक्षता प्रधान परषोतम गोयल (Parshotam Goyal) व उपप्रधान कीर्ति गर्ग ने संयुक्त रूप से की। प्रधान परषोतम गोयल ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से लगातार जरूरतमंद कन्याओं की शादियां करवाने का अभियान चलाया हुआ है।
ये भी पड़े– आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा (Anurag Dhanda) की प्रेसवार्ता
उन्होंने बताया कि कन्या का दान सबसे बड़ा दान है। इससे बड़ा कोई दान नहीं है। अपने लिए तो सभी जीते हंै, लेकिन जो लोग दूसरे के लिए जीते हंै, भगवान हमेशा उनके घरों को खुशियों से भर देते हंै। इसी कड़ी में आगामी 27 नवंबर को भी ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंद कन्या की शादी करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद जनवरी 2024 में भी 11 कन्याओं की सामुहिक शादियां करवाई जाएंगी।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
प्रधान ने बताया कि कोई भी जरूरतमंद परिवार अग्रवाल पार्क ट्रस्ट से संपर्क कर इस संबंधी आवेदन कर सकता है। शादियों में कन्या की जरूरत के हिसाब से सभी सामान भी उपलब्ध करवाया जाता है। इस मौके पर ललित जैन, घनश्याम मित्त्तल, गुलशन गर्ग, कृष्ण गोपाल गर्ग, सुनील जिंदल, वेद मेहता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। (Parshotam Goyal)