सिरसा। (सतीश बंसल) भारत विकास परिषद शाखा सिरसा की (Tulsi Plant) मातृशक्ति द्वारा संस्कृति सप्ताह का आयोजन अर्चना शर्मा एवं राज गुप्ता के मार्गदर्शन व महिला संयोजिका कुसुम लता गोयल के संयोजन में 17 जुलाई 2023 सोमवार से 23 जुलाई 2023 रविवार तक किया जा रहा है। इस प्रकल्प के अंतर्गत लगातार 7 दिनों तक मातृशक्ति द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। शाखा अध्यक्ष प्रमोद मोहन गौतम ने बताया कि बुधवार को तुलसी वितरण कार्यक्रम देवीलाल पार्क चौटाला हाउस के सामने किया गया।
ये भी पड़े – लिपिकीय कर्मचारियों के धरने का 15वां दिन, जनता की परेशानी के लिए सरकार जिम्मेदार: गौरव बजाज
उन्होंने तुलसी के पौधे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह एक पवित्र पौधा होता है, जो हमारे वातावरण को शुद्ध करता है तथा कई बीमारियों के इलाज के लिए बहुत गुणकारी होता है, क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल एंटीफंगल और एंटीबायोटिक होते हैं जो शरीर में संक्रमण से लडऩे के लिए लाभदायक है। उन्होंने बताया कि 17 जुलाई सोमवार को रुद्राभिषेक अग्रसेन स्कूल के सामने गली में हनुमान मंदिर में पंडित नीरज भारद्वाज के सान्निध्य में करवाया गया, जिसमें परिषद के 11 परिवारों ने भाग लिया।
18 जुलाई मंगलवार को दंत चिकित्सक एवं व्यक्तिगत स्वच्छता पर सेमिनार का आयोजन राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन में किया गया। डा. वंदना गोयल व डा. चांदनी मित्रा ने अपनी सेवाएं दी। (Tulsi Plant) डा. वंदना गोयल ने दंत जांच के बाद बच्चों को ब्रश करने के सही तरीके से अवगत करवाया व दंत रोगों से संबंधित उचित परामर्श भी दिए। डा. चांदनी मित्रा ने व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ- साथ महिलाओं में मासिक धर्म के दौरान होने वाले मानसिक तनाव व समस्याओं की जानकारी दी। कैंप में 125 बच्चे लाभान्वित हुए। परिषद द्वारा सभी को टूथपेस्ट व टूथब्रश तथा डा. वंदना गोयल द्वारा स्टेशनरी वितरित की गई।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
परिषद द्वारा डा. वंदना गोयल, डा. चांदनी मित्रा, मुख्य अध्यापिका सपना बाइया एवं कैलाश देवी को अंग वस्त्र पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष राजेश महेश्वरी, बृजेश मिश्रा, सुशील गुप्ता, धर्मपाल सिंगला, रघुवीर सिंगला, निर्मल मरोदिया, (Tulsi Plant) विश्वबंधु गुप्ता, विनोद बंसल, छगन सेठी, मदन गुप्ता, मक्खन लाल गोयल, मदन गोयल, कुलवंत राय, सतिंदर सिंगला, राजकुमार मेहता, भगवानदास बंसल, महिला संयोजिका कुसुम लता गोयल, राज गुप्ता, कमलेश सिंगला, पुष्पा सिंगला, पुष्पा भारद्वाज, पुष्पा मेहता, शाखा सचिव सविता बंसल, दर्शना मरोदिया, सुमन गौतम, जयश्री महेश्वरी, सुनीता सेठी, संतोष गुप्ता, रेखा गोयल, सुषमा देवी, संतोष बंसल, सुनीता रानी सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।