Twist in Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में पानी के बिल से आया नया मोड़, मुंबई की युवती श्रद्धा वाकर की बर्बर हत्या मामले में दिल्ली पुलिस की जांच में रोजाना नए-नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस बीच दिल्ली में छतरपुर के जिस फ्लैट में आरोपित आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा की हत्या की उसका पानी का बिल भी जांच में अहम सबूत बन सकता है।
दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, आफताब-श्रद्धा का 300 रुपये का पानी का बिल बकाया है। कहा जा रहा है कि हत्या के बाद आफताब ने खून के धब्बों को साफ करने के लिए बहुत सारे पानी का इस्तेमाल किया, जिसके कारण पानी का बिल और बिल पेंडिंग पड़ा हैं। पड़ोसियों द्वारा पुलिस अधिकारियो को बताया कि आफताब लगातार इमारत की पानी की टंकी की जांच करने जाता था।
ये भी पड़े – जालंधर में मुस्लिम युवक नाम बदलकर युवती को प्रेम जाल में फंसा के करता रहा दुष्कर्म
आफताब-श्रद्धा का अधिक आया पानी का बिल
दरअसल, तीन मंजिला मकान का पानी का बिल मई 2022 में अधिक आया था। ऐसे में पुलिस द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब ने श्रद्धा के खून के धब्बों को धोने (Twist in Shraddha Murder Case) में अधिक पानी का इस्तेमाल किया होगा, जिसके चलते पानी का बिल मई 2022 से अधिक आया। वहीं, यह बात भी सामने आई है कि आफताब ने मई महीने का पानी का बिल भी जमा नहीं किया।
यह अलग बात है कि तीन मंजिला मकान के पहले फ्लोर पर आफताब गर्लफ्रेंड श्रद्धा के साथ रहता था और तीनों फ्लैट का बिल एक साथ आता था। मई में पहला मौका था आफताब और उसकी गर्लफ्रेंड के फ्लैट में पानी का इस्तेमाल अधिक हुआ, जबकि इससे पहले और बाद के महीनों में इतना अधिक पानी इस्तेमाल नहीं किया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पानी के अधिक बिल से गहराया शक
दिल्ली पुलिस के सूत्रों की मानें को 18 मई को झगड़े के दौरान आफताब ने गर्लफ्रेंड श्रद्धा की हत्या की फिर उसके मृत शरीर को बाथरूम में लेकर गया। इसके बाद बाथरूम में ही श्रद्धा के (Twist in Shraddha Murder Case) शरीर के 35 टुकड़े किए। इस बीच दिल्ली पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि श्रद्धा के शरीर के टुकड़े करने के बाद खून के धब्बों को मिटाने के लिए आफताब द्वारा तुलनात्मक रूप से अधिक पानी का इस्तेमाल किया गया होगा। पुलिस द्वारा यही अनुमान लगाया जा रहा हैं कि आफताब द्वारा पानी का ज्यादा इस्तेमाल तभी किया गया होगा जब उसने उसने श्रद्धा को मारकर शरीर के टुकड़े किए होंगे|