पंचकूला /01 अप्रैल :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Glasses) पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा मन्सा देवी में पार्किंग में खडी कार के शीशे तोडकर चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियों की पहचान राहूल पुत्र राम मेहर वासी झुग्गी न्यु इन्द्रिरा कालौनी मनीमाजरा चण्डीगढ तथा बबलू उर्फ नन्हे पुत्र ओंम प्रकाश वासी गांधी कालौनी भैंसा टिब्बा सेक्टर 4 मन्सा देवी पंचकूला के रुप में हुई ।
ये भी पड़े – ताइक्वांडो महिला खिलाड़ी का नहाते वक़्त वॉलीबॉल खिलाड़ी ने बनाया अश्लील वीडियो, युवती ने दर्ज़ कराया मामला|
जानकारी के मुताबिक दिनांक 26.03.2023 को पीडित तलेन्द्र राणा वासी दरियापुर सहारनपुर नें पुलिस को सूचना दी कि वह अपनें परिवार के साथ माता मन्सा देवी मन्दिर में दर्शन के लिए आया था औऱ गाडी को मन्सा देवी पार्किंग में गाडी को खडा करके माता के दर्शन के लिए चला गया (Glasses) जब दर्शन करनें के बाद वापिस आए देखा तो गाडी को सीसा टुटा हुआ था और अन्दर से सारा समान बिखरा हुआ था और गाडी के अन्दर रखे हुए 9000/- राशि गायब मिली ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स की धारा 379 के तहत थाना मन्सा देवी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए CCTV व अन्य उपकरण की सहायता से वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । (Glasses) गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से चोरी की हुई राशि बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजे गये ।