राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल, ऐलनाबाद में दिव्यांग बच्चों के अभिभावक व खंड के विभिन्न स्कूलों के अध्यापक व एसएमसी मेंबर्स के लिए लगाए गए जागरूकता (Awareness Program) कैंप का मंगलवार को समापन हो गया। इस कैंप में खंड के विभिन्न सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे दिव्यांग बच्चों के 25 अभिभावक, 30 सामान्य अध्यापक व पांच एसएमसी मेंबर ने भाग लिया।
ये भी पड़े– हिसार मंडल के नव नियुक्त एडीजीपी (ADGP) डॉ माटा रवि किरण ने पुलिस जिलों का दौरा किया
दो दिन चले जागरूकता कैंप में दिव्यांग बच्चों के लिए बनाए गए अधिनियम आरपीडब्ल्यूडी-2016 तथा समावेशी शिक्षा के बारे में जागरूक किया गया। कैंप दौरान दिव्यांग बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कार्यक्रम सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इन बच्चों को शिक्षा हेतु शिक्षा विभाग द्वारा जो सुविधाएं दी जा रही है, जैसे बोर्ड की परीक्षा में सहायता तथा स्कूलों में समायोजित शिक्षा के बारे में भी अवगत कराया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ 5 फरवरी 2024 को खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष फुटेला द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस कैंप की अध्यक्षता मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्राचार्य व आईईडी प्रभारी अनिल कुमार दहिया द्वारा की गई। कैंप के रिसोर्स पर्सन के रूप में जगतपाल, विंद्र, सीमा रानी स्पेशल टीचर व कविता एबीआरसी ने अपनी भूमिका निभाई। इस कैंप का संचालन संतलाल विशेष अध्यापक ने किया। इस कैंप में दिनेश कुमार व निर्मला देवी विशेष अध्यापक, मीनू झोरड़, महेंद्र कौशिक आदि सदस्य भी उपस्थित थे। (Awareness Program)