सिरसा। (सतीश बंसल) अग्रसैन कॉलोनी में स्थित श्री हनुमान मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) द्वारा (Havan) 26वें वार्षिक महोत्सव के दूसरे दिन सुबह सवा 8 बजे हवन यज्ञ आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों ने आहूति डालकर पुण्य कमाया। इसके बाद साढ़े 9 बजे से 11 बजे तक भजन संकीर्तन किया गया। सवा 11 बजे भंडारा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम शुरू किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
ये भी पड़े – हर सक्षम व्यक्ति जरूरतमंदों की सहायता के लिए दे अपना योगदान: डा. विनोद स्वामी
ट्रस्ट के प्रधान महेंद्र मग्गू ने बताया कि सोमवार सांय के सत्र में एक शाम बाबा के नाम कार्यक्रम के तहत भजन संध्या आयोजित की गई, जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर प्रदेश महासचिव, हरियाणा युवा कांग्रेस मोहित शर्मा अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। (Havan) विशिष्ट अतिथि के रूप में निर्र्मल बजाज, महेंद्र गर्ग, सतपाल सेठी, अनिल शर्मा, प्रवीण सर्राफ व राकेश चावला ने शिरकत की। भजन संध्या में समाजसेवी व भजन गायक राजेंद्र गनेरीवाला, भजन गायक परीक्षित शर्मा व रिंकू ने अपनी मधुर वाणी से बाबा की महिमा का गुणगान किया।
कलाकारों ने कीर्तन की है रात-बाबा आज थाने आणो है, लहर-लहर लहराए रे-झंडा बजरंग बली का, श्री कृष्ण गोबिंद हरे मुरारी-हे नाथ नारायण….सहित बाबा केमधुर भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को रात भर झूमने पर मजबूर कर दिया। सुबह 4 बजे आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस मौके पर सचिव श्रीराम जोशी, कोषाध्यक्ष भारतभूषण शर्मा, सरंक्षक गोबिंद राम जिंदल, ओमप्रकाश अरोड़ा, ओमप्रकाश मेहता प्रोपर्टी डीलर, मदन लाल शर्मा, राकेश गिलहोत्रा, राधेश्याम तलवाडिय़ा, राधेश्याम सिंगला, विनोद जैन, वीर सिंह जेई, प्रेमी नागपाल, रामअवतार हिसारिया, (Havan) रमेश कांटीवाल, सज्जन भांभू, रजनीश बांसल एडवोकेट, रमेश गुप्ता, रामकुमार ढिल्लों, रेणू मग्गू, सरोज अग्रवाल, सुशीलाा सर्राफ, समपथ देवी, सुनीता वासन, बेबी मेहता, बंटी मेहता, कमलेश रानी, सुनील कांटीवाल सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।