पंचकूला, 17 मार्च- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या (Literary Club) कामना के कुशल नेतृत्व में साहित्यिक क्लब की ओर से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला के प्रथम दिन हिंदी और संस्कृत भाषा की कार्यशाला आयोजित की गई जिसके अंतर्गत गद्य और काव्य के पठन कौशल की विधियां समझाई गई।
ये भी पड़े – Panchkula : उपायुक्त ने शहरवासियों से अपने आधार को अपडेट रखने की करी अपील|
प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशाला लगाने का प्रयोजन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को परिष्कृत करना है। (Literary Club) इससे विद्यार्थियों में स्वाध्याय की आदत का विकास होता है। उनमें आत्मविश्वास, एकाग्रता, तत्परता और रुचि जागृत होती है।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने हिंदी और संस्कृत भाषा में पठन कौशल की प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया। एम ए प्रथम वर्ष की सोनाली शर्मा, द्वितीय वर्ष की बेबी और (Literary Club) बीए प्रथम वर्ष का सौरभ प्रथम स्थान पर रहे। इसी प्रकार एम ए के छात्र अंकित और बी.ए. तृतीय वर्ष की रमिता ने द्वितीय स्थान तथा बी.ए. तृतीय वर्ष के देवेंद्र सिंह और मधु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
संस्कृत भाषा की कार्यशाला डॉ प्रदीप वैदिक रिसर्चर के द्वारा करवाई गई जिसमें बी.ए. द्वितीय वर्ष की नेहा गौतम और सौरव शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बीए द्वितीय वर्ष की संजना ने द्वितीय तथा बीए द्वितीय वर्ष की प्रीति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रस्तुत कार्यक्रम हिंदी विभाग अध्यक्षा प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु, डॉ कविता, डॉ गीता डॉ रमाकांत के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। (Literary Club) निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु , डॉक्टर कविता और डॉक्टर रमाकांत रहे। मंच संचालन डॉ गीता ने बखूबी निभाया।