सिरसा.. (सतीश बंसल) आज जिला भर के 1250 स्कूलों व 50 कॉलेज के करीब दो लाख स्कूली बच्चों ने यातायात नियमों (Traffic Rules) पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता परीक्षा दी । इस दौरान स्व॔य पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सीएमके कॉलेज व मॉडल संस्कृति स्कूल अनाज मंडी, सिरसा में बच्चों के बीच पहुंचकर यातायात नियमों पर आधारित चल रही परीक्षा का निरीक्षण किया । उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बच्चे परीक्षा को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दिए क्योंकि कि बचपन का समय स्वर्णिम कॉल होता है तथा सीखने और सीखाने का सही समय होता है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि बचपन में यदि बच्चों को अच्छे संस्कारों की शिक्षा दी जाएं तो वे भविष्य में अच्छे नागरिक साबित हो सकते हैं ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि बचपन के समय सीखी हुई बाते बच्चे जिंदगी भर याद रखते हैं । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यातायात नियमों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता परीक्षा करवाने में शिक्षा विभाग का काफी अहम योगदान रहा है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला भर के सभी स्कूल,कॉलेजो के विधार्थियों से आह्वान किया है कि वे यातायात नियमों की स्वयं पालना कर अपने आसपास के लोगों को यातायात नियमों (Traffic Rules) की पालना करने के लिए प्रेरित करें ताकि एक सभ्य समाज की स्थापना की जा सके। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने स्कूली बच्चों से कहा कि यातायात नियमों को अपने मन से अपनाए न कि किसी के डर या भय से ।
उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की पालना कर बच्चे अपने समाज और देश को एक नई दिशा और दशा दे सकते हैं, क्योंकि बच्चे देश का आने वाला भविष्य है, इसीलिए उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि 18 साल से कम उम्र तक वाहन नहीं चलाएंगे और न ही किसी को चलाने के लिए प्रेरित करेंगे ।उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को सदृड व सुचारु बनाने के लिए लगातार सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों बारे विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है ।
ये भी पड़े-किसानों को खाद (fertilizer) की किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी:राजेंद्र संधू