गोरखपुर। मुठभेड़ : खोराबार में पुलिस पर फायरिंग कर रहे भाग रहे बदमाशों को क्राइम ब्रांच व रामगढ़ताल थाने की फोर्स ने शनिवार की देर रात चिड़ियाघर के पीछे घेर लिया। मुठभेड़ में बाइक सवार दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। चिलुआताल व बेलघाट के रहने वाले बदमाशों के कब्जे से दो असलहा, चोरी की बाइक, लूट का मोबाइल व तीन लाख रुपये बरामद हुए। पुलिस ने दोनों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है।बदमाशों ने कैंट व रामगढ़ताल क्षेत्र में लूट व चोरी की चार वारदात की थी।जिसमें दोनों की तलाश चल रही थी।
ऐसे हुई मुठभेड़
एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि चिलुआताल, मोहरीपुर के मनोज चौहान व बेलघाट के सिंधवान गांव निवासी अजित मिश्रा उर्फ सोनू बाबा शातिर लुटेरे हैं। कैंट व रामगढ़ताल क्षेत्र में हुई तीन लूट व एक चोरी के मुकदमे में दोनों की तलाश चल रही थी। शनिवार की रात में एक बजे सूचना मिली कि दोनों बदमाश खोराबार क्षेत्र में वारदात करने की फिराक में है। देवरिया बाइपास पर लोकेशन मिलने पर क्राइम ब्रांच की टीम ने पीछा किया तो फायरिंग कर रामगढ़ताल की ओर भाग निकले।
बदमशों ने पुलिस पर की फायरिंग
क्राइम ब्रांच की टीम ने पीछा करते हुए रामगढ़ताल पुलिस की मदद से बाइक सवार बदमाशों को चिड़ियाघर के पीछे घेर लिया। जिसके बाद बदमाशों ने पिस्टल व तमंचा से फायरिंग शुरू कर दी।जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के दाहिने पैर में गोली लग गई।दोनों को मौके से गिरफ्तार कर पुलिस जिला अस्पताल ले गई जहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।बदमाशों से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश चल रही है।
एसपी क्राइम आफिस के सामने दिनदहाड़े की थी लूट
देवरिया जिले के मदनपुर थानाक्षेत्र स्थित बलरामचक गांव निवासी रामसिंगार यादव फल संरक्षण विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे।गोरखपुर में एसबीआइ की बैंक रोड स्थित मुख्य शाखा में रामसिंगार का खाता है।27 दिसंबर 2021 को गांव पर जमीन खरीदने के लिए रुपये निकालने आए थे। दोपहर 2.30 बजे खाते से चार लाख रुपये निकालने के बाद बैग में रखकर ई-रिक्शा से रेलवे बस स्टेशन जा रहे थे।गोलघर में एसपी क्राइम कार्यालय के सामने बाइक सवार बदमाशों ने रुपये से भरा बैग छीन लिया।छानबीन करने पर पता चला कि मनोज चौहान, अजीत मिश्रा उर्फ सोनू ने लूट की है।इसके अलावा चार अप्रैल 2022 को कैंट क्षेत्र के रस्तमपुर निवासी शैलेंद्र मिश्रा को असलहा दिखाकर 4.60 लाख रुपये लूट लिए थे।रामगढ़ताल क्षेत्र से मोबाइल लूटने के साथ ही एक बाइक चोरी की थी।
32 लाख की लूट कर फैलाई थी सनसनी
नौ जनवरी 2021 की रात में सरिया व्यापारी मनीष तुलस्यान के मुनीम रामगढ़ताल के आजादनगर निवासी उपेंद्र मिश्रा से 32 लाख रुपये की लूट कर बदमाशों ने सनसनी फैला दी थी।सर्विलांस की मदद से क्राइम ब्रांच की टीम ने मनोज चौहान व उसके साथियों को पकड़ा तो पता चला कि 31 दिसंबर 2020 को लूट में नाकाम होने पर चिलुआताल के मानीराम क्रासिंग पर नौतनवां के रहने वाले व्यापारी को गोली मारी थी।गोली लगने से घायल व्यापारी की 15 दिन बाद मौत हो गई थी।
10 दिन में हुई दूसरी मुठभेड़
10 दिन के भीतर जिले में बदमाशों के साथ पुलिस की यह दूसरी मुठभेड़ है।इससे पहले 16 अप्रैल को चौरी चौरा के सोनबरसा में थानेदार मनोज पांडेय व चौकी प्रभारी मदन मोहन मिश्र ने जौनपुर के बिसौनी निवासी पशु तस्कर इमरान को मुठभेड़ में पकड़ा था।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कर रहे तस्कर के बाएं पैर में गोली लगी थी।ट्रक समेत 27 पशुओं को पुलिस ने बरामद किया था।आजमगढ़ से पशुओं को लेकर इमरान बिहार के गोपालगंज जा रहा था।