Tapas – चंडीगढ़। विश्व फोटोग्राफी दिवस पर ट्राइसिटी फोटो आर्ट सोसाइटी(तपस) द्वारा सदस्यों की वार्षिक फोटो प्रदर्शनी ‘दृष्टि 2023’ चंडीगढ़ के पंजाब कला भवन में 17 से 20 अगस्त तक लगाई गई। इस प्रदर्शनी में 21 सदस्यों की 58 कलाकृतियां लगाई गईं। पर्यावरण, नेचर, वाइल्डलाइफ, पोट्रेट्स,आर्किटेक्चर, स्ट्रीट, लैंडस्केप, पर्यटन, फोटो-जर्नलिज्म आदि विषयों को छायाकारों ने अपने-अपने कलात्मक तरीके से प्रस्तुत किया जिसकी यहां आने वाले आगंतुकों ने काफी प्रशंसा की।
ये भी पड़े –Himachal Apple: अगले हफ्ते सेब खरीद शुरू करेगी अदाणी कंपनी, बैठक में हुआ फैसला
तपस (Tapas) के वाइस प्रेसिडेंट परवीन जग्गी ने बताया के प्रदर्शनी के अंतिम दिन दो कार्यशालाएं आयोजित की गई जिन्हें ट्राईसिटी के कला प्रेमियों के अलावा कुछ विदेशी विद्यार्थी ने भी अटेंड किया। पहली कार्यशाला ‘सिनेमेटिक वेडिंग तकनीकी’ पर थी जिसे वर्ल्ड वाइड स्टूडियोज के सिओ पीके सुरी ने प्रेजेंट किया। जबकि दूसरी कार्यशाला ‘टेल्स इन ट्रैवल’ विषय के ऊपर थी जिसे इनसाइट इंडिया के फाउंडर हितेश बिग ने कंडक्ट किया जो मुंबई से विशेष तौर पर कार्यशाला लेने आए थे। अपनी प्रस्तुति के दौरान श्री सूरी ने बताया के यह फर्क नहीं पड़ता कि आप किसी बिजनेस में कितने सालों से हैं। वास्तव में ग्राहक को आप किस गुणवत्ता का उत्पाद दे पाते हैं यह बात ज्यादा मायने रखती है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
प्रदर्शनी के समापन सत्र के मुख्यअतिथि तपस के को-फाउंडर व एडवाइजर दीप भाटिया थे। उन्होंने अपने संबोधन में फोटोग्राफी जर्नी, अनुभव व तपस (Tapas) के लिए किए अपने योगदान के बारे में बताया। इस मौके पर प्रदर्शनी में पार्टिसिपेंट्स को मोमेंटो व सर्टिफिकेट वितरित किए गए। तपस के जनरल सेक्रेटरी प्रशांत वर्मा ने प्रदर्शनी व संस्था के बारे में विस्तार से बताया जबकि पलवी पिंगे ने मेहमानों का स्वागत किया। प्रदर्शनी के समापन में अनूज जैन ने वोट ऑफ थैंक्स प्रस्तुत किया। यह जानकारी तपस के प्रेस सचिव हेमंत चौहान ने दी।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 21st August 2023 | आज का राशि फल दिनांक 21 अगस्त 2023