देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) का स्नातक स्तर की भर्ती का पेपर लीक करने के मामले में एसटीएफ ने एक एसपी स्तर के अधिकारी के गनर सहित दो को गिरफ्तार कर लिया है। गनर से 35 लाख 89 हजार रुपये कैश भी बरामद हुआ है।
कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए दून आई एसटीएफ
इसके अलावा कुछ अन्य संदिग्ध व्यक्तियों को एसटीएफ़ पूछताछ के लिए देहरादून लेकर आई है। गनर अंब्रिश गोस्वामी और दीपक शर्मा से रात भर पूछताछ हुई, जिसके बाद एसटीएफ ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
मनोज जोशी ने अपने परिचित महेंद्र को दिया था पेपर
एसटीएफ की मानें तो सितारगंज कोर्ट में तैनात मनोज जोशी ने अपने परिचित महेंद्र जोकि कोर्ट में ही तैनात है, को पेपर दिया था। इसके बाद महेंद्र ने यह पेपर आगे गनर को उपलब्ध करवाया। गनर ने अपनी पत्नी सहित चार को रुपये लेकर पेपर दिलवाया।
मारपीट में चौथा पक्ष आया सामने
लक्सर: खानपुर थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में चार दिन पूर्व तीन पक्षों के बीच हुए विवाद के मामले में चौथा पक्ष भी सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। करनपुर गांव में चार दिन पूर्व मामूली बात को लेकर तीन पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ था। तीनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट व गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी।(UKSSSC)
तीन पक्ष के 27 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने तीनों पक्षों के 27 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अब मामले में नया मोड़ आ गया है। एक चौथे पक्ष मोहन सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चार दिन पहले उसका बेटा ऋतिक खेत से घर वापस आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसकी गांव के ही सौरभ से कहासुनी और गाली गलौज हो गई। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव करा दिया गया।
देसी तमंचों से लैस होकर किया हमला
शाम को ऋतिक गांव की एक आटा चक्की पर गया था। इसी दौरान गांव के सौरभ, मोनू, विमल, संसार, गुफरान लाठी-डंडों व देसी तमंचों से लैस होकर मौके पर आ गए तथा उसके बेटे पर हमला कर दिया। तमंचे से गोली चला दी जो उसके बेटे के पेट में लगी। घटना के बाद बेटे को लक्सर के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। खानपुर थानाध्यक्ष अरविंद रतूड़ी ने बताया कि सभी पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।