विश्व प्रख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) जो अपनी आतंकी गतिविधियों (IS Terrorist Activities) को लेकर दुनियाभर में जाना जाता हैं| जिसे लेकर संयुक्त राष्ट्र (UN) के सुरक्षा परिषद द्वारा आतंकवाद रोधी प्रमुख ने कहा कि इस्लामिक स्टेट (IS) चरमपंथियों का विश्वभर में खतरा बना हुआ है। ये खतरा छोटे क्षेत्रों में और उसके आसपास अधिक बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने कहा कि IS का विस्तार अफ्रीका के सेंटर, दक्षिण और सहेल क्षेत्रों में चिंताजनक है।
ये भी पड़े – कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा- कई मुद्दों पर नहीं दिया जवाब|
अंडरसेक्रेटरी जनरल व्लादिमीर वोरोनकोव ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को बताया कि समूह जिसे अरबी नाम दाएश से भी जाना जाता है। इस समूह की ओर से युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें भर्ती करने के लिए अपने प्रचार की पहुंच बढ़ाने के लिए इंटरनेट, सोशल मीडिया, (IS Terrorist Activities) वीडियो गेम और गेमिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग जारी है। उन्होंने कहा कि दाएश द्वारा नई और उभरती हुई तकनीकों का उपयोग भी प्रमुख चिंता का विषय बना हुआ है। उनका इशारा वर्चुअल संपत्ति जुटाने के लिए ड्रोन का लगातार इस्तेमाल करने की ओर था।
अफ्रीका में विस्तार कर रहा आईएस
उन्होंने कहा कि आईएस और उसके सहयोगी संगठन अफ्रीका के कुछ हिस्सों में लगातार विस्तार कर रहे हैं। ये एक बड़ा खतरा है। गौरतलब है कि (IS Terrorist Activities) आईएस ने 2014 में सीरिया और इराक में खिलाफत की घोषणा की थी। तीन साल तक खूनी लड़ाई के बाद 2017 में इराक में आईएस की औपचारिक पराजय का एलान किया गया था। हालांकि, इस दौरान हजारों लोग मारे गए और कई शहर खंडहर हो गए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
50 हजार से अधिक सदस्य जेलों में बंद
ह्यूमन राइट्स वॉच की दिसंबर में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, IS के 56 हजार संदिग्ध सदस्य अभी भी अमेरिकी सहयोगी कुर्द समूहों द्वारा चलाए जा रहे (IS Terrorist Activities) पूर्वोत्तर सीरिया के शिविरों और जेलों में बंद हैं।