गोरखपुर। छात्रा से छेड़खानी करने वाले शोहदे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कैंट थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद उन्होंने घर का घेराव कर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर घंटों हंगामा किया। डर की वजह से छात्रा के पिता, चाचा व भाई रात भर गुलरिहा थाने में रहे। गांव में फोर्स तैनात होने के बाद आरोपित घर पर ताला बंद कर फरार हो गए।
यह है मामला
गुलरिहा क्षेत्र की रहने वाली युवती शहर के एक कालेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। वह कालेज आने के लिए आटो से निकली थी। गांव के रहने वाले शोहदे ने बाइक से पीछा करने के साथ ही फब्तियां कसना शुरू कर दिया। कालेज के पास पहुंचने पर आटो चालक का मोबाइल लेकर छात्रा ने घटना की जानकारी स्वजन को दी। जिसके बाद भाई व चाचा उलहना लेकर आरोपित के घर गए तो पिटाई कर सिर फाेड़ दिया।
पुलिस ने भी की टालमटोल
छात्रा के स्वजन छेड़खानी करने की तहरीर लेकर गए तो गुलरिहा पुलिस ने लौटा दिया। आरोपित के स्वजन की तहरीर पर पीडि़त परिवार पर मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों का शांतिभंग में चालान कर दिया। मामले के तूल पकड़ने पर कैंट थाना पुलिस ने छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया। एसपी सिटी के निर्देश पर पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
शादीशुदा है आरोपित
छात्रा से छेड़खानी करने वाला अजय भारद्वाज शादीशुदा है। उसकी दो साल की बेटी है। छह माह से वह छात्रा को कालेज आते-जाते परेशान करता था। गांव में भी अजय की छवि ठीक नहीं है। कुछ दिन पहले उसने जमीन बेचकर बाइक खरीदी थी। उसकी हरकत से परेशान होकर पत्नी दो साल से मायके में रहती है।
एटीएम छीनकर खाते से नौ हजार रुपये निकाला : एटीएम के पास खड़े बदमाश ने युवक के हाथ से कार्ड छीनकर खाते से नौ हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर रुपये निकलने का मैसेज आने पर पीडि़त ने सहजनवां थाने पहुंच तहरीर दी। लुचुई बालाजी कालोनी प्रिंस सिंह अपनी चाची का एटीएम कार्ड लेकर रुपये निकालने कस्बे में स्थित एटीएम पर गया था। रुपये न निकालने की कोशिश के दौरान पीछे खड़े व्यक्ति ने पिन नंबर देख लिया। प्रिंस के हाथ से एटीएम कार्ड छीन कर बाइक से भाग गया। थोड़ी ही देर बाद खाते से निकाल लिए।