पंचकूला /22 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Vehicles) माननीय हरियाणा पुलिस महानिदेशक पी.के. अग्रवाल के आदेशानुसार सभी जिला में नाईटडोमिनेशन अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत जिला पंचकूला में पुलिस कमीश्रर सजंय कुमार के निर्देशानुसार एंव पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिहं व पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था के अन्तर्गत जिला में नाईट़डोमिनेशन अभियान चलाकर नाकाबंदी व विशेष चेकिंग की गई |जिला पुलिस नें (20/21.05.2023 रात्रि 10.00 से सुबह 04.00 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया|
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 23rd May 2023 | आज का राशि फल दिनांक 23 मई 2023
अभियान के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर नाकेंबदी करके और होटल, धर्मशाला, सरांये, ढाबा ,एटीएम इत्यादि चैक किए गये है इसके साथ रात्रि चैकिंग के दौरान राजपत्रित अधिकारियों द्वारा इलाकानुसार चैकिंग की गई । (Vehicles) पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला में स्पेशल नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत शहर में 24 विभिन्न् स्थानों पर नाकांबदी करके हर आनें जानें वालें वाहनो को जांचा गया जो रात्रि चैंकिग के दौरान कुल 1029 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 332 टु-व्हीलर, 485 फोर-व्हीलर, 106 लाईट व्हीकल, 106 हैवी व्हीकलों को चेक किया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके साथ ही पुलिस नें अवैध गतिविधियो में शामिल आरोपियो के खिलाफ 2 मामलें दर्ज करके 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । (Vehicles) जिनमे से जुआ खेलनें के मामलें 1 आरोपी को तथा अवैध शराब की तस्करी में 1 आरोपी को अवैध 23 देसी शराब की बोतलों के साथ काबू किया । इसके साथ ही यातायात पुलिस नें यातायात नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर कडी कार्रवाई करते हुए 34 वाहन चालको के चालान काटे गये ।