पचंकूला:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Operation) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओ. पी सिंह के मार्गदर्शन में प्रदेश भर में आप्रेशन मुस्कान अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त सुमरे प्रताप के मार्गदर्शन में जिला में गुमशुदा हुए बच्चो महिलाओ, व्यस्को को ढुँढनें हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया है जिस टीम द्वारा जिला में गुमशुदा बच्चे, महिलाएं, व्यस्क, माता पिता से पिछडे हुए बच्चो, भींख मागनें वाले बच्चो तथा बधुंवा मजदूरी में फसे को ढुँढकर उनके परिजनो को मिलवाया जा रहा है इसके अलावा भीख मागनें वाले बच्चो को ढुँढकर उनके परिवार जनो को मिलवाकर पढाई करवानें हेतु प्रेरित किया जा रहा है|
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 9th April 2023 | आज का राशि फल दिनांक 9 अप्रैल 2023
जिस अभियान के तहत थाना प्रभारी रायपुररानी निर्मल सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी मौली इन्चार्ज पीएसआई विजय कुमार व एएसआई कप्तान सिंह द्वारा मौली क्षेत्र मे भट्टा (Operation) पर से बधुंआ मजदूरी में फसे 10 महिलाएं, 04 बच्चे तथा 7 पुरुषो को छुडवाकर उनके पैतृक गांव बरैली उतर प्रदेश भिजवाया गया ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुलिस चौकी मौली इन्चार्ज पीएसआई विजय नें बताया कि सूचना मिली के मौली क्षेत्र में भट्टे पर मजदूरो को बंदक बनाकर जबरदस्ती पुरुष, महिलाओ तथा बच्चो से काम करवाया जा रहा है । जो भट्टा मालिक मजदूरो पर जबरदस्ती करके धमकी देकर जबरदस्ती काम करवाया जा रहा है । (Operation) जिस बारे सूचना प्राप्त मिलते हुए मौका पर पीएसआई विजय कुमार , फूड एंड सप्लाई इन्सपेक्टर, डॉक्टर, लेबर इन्सपेक्टर तथा नायब तहसीलदार बरवाला की टीम नें मौका पर पहुंचकर जबरदस्ती बधुओं मजदूरी करने वालें 07 पुरुषो, 10 महिलाओं तथा 4 बच्चो को छुडवाकर उनके पैतृक गाँव बरैली उतर प्रदेश में भिजवाया गया ।