Haryana Uday- सिरसा–।(सतीश बंसल) पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज महिला डबवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सीमा ने डबवाली उपमंडल के गांव खुईयां मलकाना के सरकारी स्कूल मे जाकर ग्रामीण महिलाओ को नशे के खिलाफ जागरूक किया तथा आह्वान किया कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए महिलाएं अपनी अग्रणी भूमिका निभाए। इस अवसर पर महिला डबवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सीमा ने कहा कि नशा स्वस्थ समाज के लिए एक कलंक है, और इस कलंक को पूरी तरह से समाज से मिटाने के लिए प्रत्येक नागरिक को अग्रणी भूमिका निभानी होगी। महिला थाना प्रभारी ने कहा कि जिस परिवार में नशा प्रवेश कर जाता है, उस परिवार की महिला सबसे ज्यादा प्रभावित होती है तथा उन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जिस परिवार में नशा प्रवेश कर जाता है, वह परिवार पूरी तरह से आर्थिक व शारीरिक रूप से बर्बाद हो जाता है, और कई पीढ़ियों तक संभल भी नहीं पाता।
ये भी पड़े-Congress workers की आपसी मारपीट पर आम आदमी पार्टी का बड़ा हमला
महिला थाना प्रभारी ने इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओ से कहा कि अपने बच्चों पर पैनी नजर बनाए रखें तथा उन्हें नशे से दूर रहकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें, ताकि वे अपने मां-बाप के सपनों को साकार कर सकें। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया जा रहा है, जिसके काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि जिला पुलिस जहां नशा तस्करों की खोज खबर लेकर उनकी लगातार धरपकड़ कर रही है, वहीं आमजन को नशे के दुष्परिणामों से अवगत करा कर उन्हें लगातार सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। महिला थाना प्रभारी ने ग्रामीण भ्रमण के दौरान ग्रामीण महिलाओ से आह्वान किया कि कहा कि नशा मुक्त एवं अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए प्रत्येक नागरिक को अपनी अहम जिम्मेदारी निभानी होगी तभी हम इस अभियान में पूर्ण रूप से कामयाब होंगे। (Haryana Uday)
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा बेचने वालों के बारे में बेझिझक होकर पुलिस को सूचना दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उपस्थित महिलाओ ने पुलिस प्रशासन को विश्वास दिलाया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस का संपूर्ण सहयोग करेंगे। इस अवसर पर डबवाली महिला थाना प्रभारी सीमा ने स्कूल में उपस्थित बच्चों तथा ग्रामीणों को साइबर क्राइम तथा यातायात नियमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी लोभ तथा लालच में आकर अपनी बैंक संबंधी जानकारी दूसरे व्यक्ति से सांझा ना करें, क्योंकि ऐसा करने से वे धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। महिला थाना प्रभारी ने स्कूल के बच्चों से आह्वान किया कि वे खुद यातायात नियमों की पालना करें तथा अपने आसपास के अन्य लोगों को भी यातायात के नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित करें।. (Haryana Uday)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?