पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देश पर शहर में यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से सुचारू बनाने तथा आम जन को जागरूक करने के लिए आज दूसरे दिन भी विशेष अभियान चलाया गया। जिला की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग (Deepti Garg) के नेतृत्व में चले अभियान के दौरान जहां यातायात नियमों की पालना न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई वहीं आमजन को यातायात नियमों के बारे में जागरूक भी किया गया है।
ये भी पड़े– 35 साल की शानदार सेवा के बाद रिटायर हुए इंस्पेक्टर मुख्तयार सिंह (Mukhtyar Singh)
इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने बताया कि रॉन्ग साइड पार्किंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, बिना हेलमेट ,बिना कागजात तथा तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि शहर के सुरखाब चौक से परशुराम चौक तथा परशुराम चौक से लेकर बेगू रोड पर अभियान चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियान के दौरान आम जान को जागरूक किया गया है ,कि अगर यातायात नियमों की सही ढंग से पालन की जाए तो सड़क हादसों को काफी हद तक रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस यातायात व्यवस्था को और अधिक सुचारू बनाने के लिए लगातार सेमिनार और गोष्ठियों के माध्यम से आमजन को जागरुक कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर के सौंदर्य करण को बनाए रखने तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए आम जन का सहयोग अति आवश्यक है । उन्होंने इस अवसर पर आम जन से आह्वान किया कि यातायात नियमों की पालना किसी भय से नहीं बल्कि मन से करें। उन्होंने कहा कि अगर वाहन चालक यातायात नियमों की पालना करेंगे तो वह अपने गंतव्य स्थान तक स्वरूप की सुरक्षित पहुंचेंगे तथा निश्चित तौर पर सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी । इस अवसर पर यातायात थाना प्रभारी धर्मचंद ने वाहन चालकों को ठंड व धुंध के मौसम को देखते हुए विशेष सावधानी तथा चौकसी बरतने के निर्देश दिए।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग (Deepti Garg) ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुगम मनाने के लिए भविष्य में भी अभियान लगातार जारी रहेंगे।