पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया है कि जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में महिलाओं की भूमिका भी कारगर साबित हो रही है। इसी मुहिम के तहत सहायक पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग (Deepti Garg) के नेतृत्व में नरेल खेड़ा, बग्गू वाली, मोची वाली मोजू खेड़ा तथा फुलकां गांव में नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकालते हुए महिलाओं ने नशे के खिलाफ पूरी तरह से मोर्चा संभाल लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला नशाग्रस्त परिवार में सबसे ज्यादा प्रभावित होती है ।
ये भी पड़े– जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने युवाओं को किया नशा (Drugs) न करने के प्रति जागरूक
नशे की पूर्ति के लिए व्यक्ति जहां महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा करता है, वहीं उनके जेवर तथा पूंजी तक को खत्म कर देता है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि महिला बच्चे की प्रथम गुरु होती है, इसलिए महिलाएं अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर पूरी निगाह रखें तथा उन्हें नशे से दूर रहने तथा शिक्षा व खेल कूद की गतिविधियों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाए हुए हैं । उन्होंने बताया कि जहां नशा तस्करों की धर पकड़ की जा रही है, वहीं नशे के खिलाफ आमजन को जागरूक करने के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला भर के युवाओं को नशे से दूर रहने तथा उन्हें खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस जवानों की टीम लगातार गांव दर गांव जाकर वहां के युवाओं के साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं खेल कर उन्हें नशा मुक्ति का संदेश दे रहे है । (Deepti Garg)
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं और पुलिस के अभियान से प्रभावित होकर युवा जहां खेलों की ओर अग्रसर हो रहे हैं, वहीं नशाग्रस्त युवक नशा छोड़ने के लिए भी आगे आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान की संपूर्ण सफलता के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को आगे आकर अपनी अग्रणी भूमिका निभाने पड़ेगी । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने ग्राम पंचायतो, सामाजिक संस्थाओं, युवा क्लबो, शिक्षकों तथा आम जन से आह्वान किया है, कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जन आंदोलन में अपनी और अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि नशे को पुरी तरह से जड़ मूल से समाप्त किया जा सके।