पंचकूला/17 दिसम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Cadet Scheme) पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में स्टूडेंट पुलिस कैडेक योजना के तहत आनें वालें स्कूलों में परेड ड्रील के साथ ट्रैफिक सबंधी शिक्षा दी जा रही है इसी अभियान के तहत एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा के नेतृत्व में गर्वमेन्ट गर्ल हाई स्कूल रायपुररानी तथा पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाईन सेक्टर 25 पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की जानदारी देनें हेतु कार्यक्रम आयोजित करके ट्रैफिक नियमों बारे जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक पुलिस सब इन्सपेक्टर रोशन लाल नें बच्चो को ट्रैफिक नियमों तथा ट्रैफिक इशारे बारे ड्रील करवाकर बच्चो को जानकारी दी गई और स्कूल के बच्चो को मोटर वाहन अधिनियम 1988 बारे जानकारी दी औऱ कहा कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करनें पर जुर्माना किया जा जाता है इसके साथ ही कहा जैसे जीवन जीनें के लिए हमें खानें पीनें की आवश्यकता है ऐसे ही हम सभी को ट्रैफिक में चलते समय ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हम खुद को दुसरो को सुरक्षित रख सकते है चाहे हम ट्रैफिक में पैदल हो या साईकिल पर हो या मोटरसाईकिल या कार इत्यादि में हो । ट्रैफिक मे चलते समय हर (Cadet Scheme) व्यकित के लिए ट्रैफिक नियम बनाए गये है जिनकी पालना करना हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है । क्योकि ट्रैफिक में एक छोटी अचूक व्यकित की जिन्दगी ले डूबती है इसलिए ट्रैफिक में दो पहिया वाहन को चलाते समय हैल्मेट का प्रयोग करें और कार इत्यादि में सीट बैल्ट का प्रयोग करें इसके साथ ही वाहन चालक के साथ -2 पीलियन राईडर तथा कार में साईड पैसेन्जर को भी हैल्मेट व सीट बैल्ट उतना ही जरुरी है जितना की वाहन चालक को ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस अधिकारी नें कहा कि आज का स्कूल का विधार्थी जो कि हमारे समाज औऱ देश के कल का भविष्य है और आप इसके प्रति जागरुक होकर आगे अपनी परिवार तथा सबंधियो को ट्रैफिक नियमों की पालना करना कितना जरुरी है बारे जागरुक करेंगें । (Cadet Scheme) इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस अधिकारी नें कहा कि वाहन चलाते समय हमें जरुरत पडनें पर ही हार्न बजाना चाहिए क्योकि कुछ व्यकित जो भीड में बार-2 होर्न बजाते है जिससे भीड तो कम नही होती परन्तु मनोरोगियो की सख्या बढती है और ध्वनि प्रदूषण को बढावा मिलता है ।