सिरसा, 5 सितंबर। ।(सतीश बंसल) केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union minister Nitin Gadkari) मंगलवार सुबह वायु मार्ग से एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे जहां पर सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा सहि अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद नितिन गडकरी गोगामेडी में जहारवीर के दर्शन करने के लिए सडक़ मार्ग से रवाना हुए।
ये भी पड़े-Eye Donor व शरीरदानी मनजीत कौर इन्सां को नामचर्चा कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union minister Nitin Gadkari) वायु मार्ग से सिरसा वायुसेना केंद्र में पहुंचे जहां पर भाजपा के प्रदेश सचिव सुरेंद्र आर्य, वरिष्ट भाजपा नेता गोबिंद कांडा और भाजपा नेताओं ने बुकें भेंटकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता और पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण भी मौजूद थे। भाजपा नेताओं ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धर्मस्थली सिरसा के बारे अवगत करवाया।
गोबिंद कांडा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अपने पिता स्व. मुरलीधर कांडा एडवोकेट के बारे में बताया कि उनका परिवार आएसएस से जुडा हुआ है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सडक़ मार्ग से गोगामेडी में जहारवीर बाबा के दर्शन करने के लिए रवाना हो गए।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?