डबवाली ।(सतीश बंसल इंसां )पुलिस अधीक्षक श्री सुमेर सिंह के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व मे डबवाली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस डबवाली (Traffic in-Charge) पूरी तरह से कटिबंध है, और इसी मुहिम के तहत डबवाली के सभी ऑटो चालकों को यूनिक आईडी नंबर दिए जा रहे हैं, जो की महिलाओं, वृद्ध व्यक्तियों तथा आमजन की सुरक्षा में बहुत कारगर साबित होगें । पुलिस महानिदेशक हरियाणा, शत्रुजीत कपूर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए जिला पुलिस डबवाली द्वारा इस अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके तहत डबवाली के सभी ऑटो चालकों को यूनिक आईडी नंबर दिए जा रहे है । प्रभारी यातायात ने बताया जिला भर के स्कूल व कॉलेज की छात्राओं तथा कामकाजी तथा अन्य महिलाओं को डायल-112 सेवा से जोड़ा जा रहा है ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जब भी कोई महिला ई-रिक्शा या ऑटो रिक्शा में सवार होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेगी तो डायल 112 उसका बैक अप लेगी कि उक्त महिला घर सही सलामत पहुंच गई है या नहीं। उन्होने बताया कि डबवाली (Traffic in-Charge) के सभी ऑटो चालको का रजिस्ट्रेशन तथा वेरिफिकेशन हो रहा है । इस धंधे से जुड़े अपराधिक तथा नशेड़ी प्रवृत्ति लोगों का पर्दाफाश होगा वहीं इस धंधे से जुड़े स्वत छवि के लोगों का मनोबल भी बढ़ेगा । डबवाली की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से तत्पर है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जगह-जगह जिला पुलिस द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को उनके अधिकारों, महिला सुरक्षा तथा आत्मरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है, तथा डबवाली एरीया के स्कूलो तथा कॉलेजो के आसपास सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं व पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार स्कूल और कॉलेज के सुबह खुलने तथा छुट्टी होने के समय सुरक्षा की दृष्टि से पुरी सावधानी बरती जा तथा वहां पर घूम रहे आवारा किस्म के लोगों के साथ सख्ती से निपटा जायेगा । प्रभारी यातायात ने बताया कि अब तक डबवाली में 110 ऑटो चालकों को यूनिक आईडी नंबर दिए गए हैं जो कुल ऑटो करीब 150 है इसके बाद ई-रिक्शा चालको का भी रजिस्ट्रेशन करवाया जायेगा । जिला पुलिस डबवाली द्वारा ऑटो तथा ई-रिक्शा चालकों व उनके संगठन के पदाधिकारियो से इस कार्य में पुलिस का सहयोग करने की भी हिदायत दी ।
ये भी पड़े-मिट्टी रुदन करे नाटक (Drama) नशे पर कर रहा करारी चोट: श्रीकांत जाधव