Banaras Hindu University: इन दिनों बनारस हिंन्दू यूनिवर्सिटी के छात्र एक अंजान वायरस से जूझ रहे है, जिसके चलते उन्हें अचानक ही देखने में दिक्कत हो रही हैं. यूनिवर्सिटी के राजा राम मोहन रॉय हॉस्टल में करीब 50 छात्रों के बिच इसी तरह की समस्या देखने को मिली हैं. आपको बता दे की बीते कुछ दिनों से इस समस्या ने तेजी से पैर पसारना शुरू किया हैं, जिससे यूनिवर्सिटी समेत पुरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. इस अनजान वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सोशल साइंस फैकल्टी की सेमेस्टर परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है. वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से छात्रों के लिए जरुरी एडवायजरी भी जारी की गई है.
ये भी पड़े – Panchkula : पुलिस नें पकडी अवैध शराब की 59 पेटी, 1 आरोपी गिरफ्तार|
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस अनजान वायरस के चलते वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राजाराम मोहन राय हॉस्टल के करीब 50 स्टूडेंट्स को आंखों की समस्या का सामना करना पड़ है, ये वायरस कंजक्टिवाइटिस की तरह है, जिससे आंखें लाल हो जाती है और इसकी वजह से छात्रों को देखने में भी काफी परेशानी हो रही है. छात्रों को बेहद कम दिखाई दे रहा है. इस विषय पर यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है की अभी ये पता लगा पाना मुश्किल है कि इस वायरस से कितना खतरा है और इससे ठीक होने में भी कितना समय लगेगा|
यूनिवर्सिटी में जांच के लिए पहुंची डॉक्टरों की टीम
BHU के छात्रों की आंखों में अचानक फ़ैल रहे इस वायरस को देख यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी सतर्कता बरतते हुए इसकी जांच के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से डॉक्टरों की टीमों की भी बुला लिया गया है, डॉक्टरों की टीम ने हॉस्टल के उन छात्रों की जांच की है. जिससे ये पता चला है की यह वायरस भी वायरस एक से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. जाँच कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि छात्रों को इस समस्या से उभरने में लगभग 10 दिन का समय लग सकता है. वहीं दूसरी तरफ यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी में छात्रों को इस वायरस से सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गयी एडवाइजरी: (Banaras Hindu University)
अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग एक हफ्ते पहले यूनिवर्सिटी के दो छात्रों में ये समस्या देखने को मिली थी, लेकिन इस एक हफ्ते में अचानक ही इस मामले में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस वायरस के तेज़ी से बढ़ने के कारण अब तक करीब 50 छात्र इसकी चपेट में आ चुके हैं. इन छात्रों द्वारा आंखों से दिखाई न देने या बहुत ही कम दिखाई देने की शिकायत मिली है . इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाकर छात्रों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार छात्रों पर नजर रखे हुए हैं. फ़िलहाल इन सभी छात्रों का इलाज चल रहा है|