Uttar Pradesh: फार्मा हब बनने की ओर बढ़ रहा है उत्तर प्रदेश। फार्मा पार्क (Pharma Hub) और उप्र. इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट की स्थापना होने से इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ ही नई दवाओं की खोज भी हो सकेगी। इससे घरेलू दवा बाजार को बढ़ावा मिलेगा और प्रदेश में ही दवाएं तैयार हो सकेंगी। कई अन्य बदलाव भी स्वास्थ्य क्षेत्र में देखने को मिलेंगे। आपको बता दे की उत्तर प्रदेश की सरकार फार्मा क्षेत्र को उभारने की कवायद में जुटी हुई है। इसी रणनीति के तहत सदन में पेश हुए बजट में फार्मा पार्क की स्थापना एवं विकास के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। इस पार्क के विकसित होने से दवाओं के परिवहन पर होने वाला खर्च भी बचेगा। फार्मा पार्क विकसित करने के लिए सरकार ने ललितपुर में करीब 2000 एकड़ जमीन चिह्नित की है। यहां इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर 1560 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
ये भी पड़े – चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया अखिल भारतीय सिविल सेवा टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2023|
इसी तरह लखनऊ के SGPGI में डिवाइस पार्क और नोएडा के पास मेडटेक पार्क विकसित किए जा रहे हैं। इससे साफ है कि दवा एवं उपकरण निर्माण के क्षेत्र में यूपी स्वावलंबी बनने की ओर अग्रसर है। अभी तक इस तरह के पार्क देश के गिने चुने राज्य जैसे- केरल, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में ही हैं। UP में ज्यादातर दवाएं हिमाचल से ही निर्यात हो रही हैं। NBRI, सीमैप, CDRI और IITR जैसी वैज्ञानिक संस्थाएं पहले से ही हैं। जिसका अब सीधे फायदा प्रदेश को मिलेगा।
उत्तर प्रदेश में मैनपावर भरपूर
उप्र. फार्मेसी काउंसिल के पूर्व चेयरमैन सुनील कुमार यादव का कहना है कि इंस्टीट्यूट एवं फार्मा पार्क बनने से प्रदेश को नई दिशा मिलेगी। यहां भरपूर मैनपावर का उपयोग हो सकेगा। साथ ही बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। प्रदेश में करीब डेढ़ लाख से अधिक प्रशिक्षित फार्मासिस्ट हैं। हर साल करीब 20 से 25 हजार बी फार्मा, एम फार्मा, पीएचडी छात्र निकलते हैं। इनकी योग्यता का उपयोग हो सकेगा और फार्मा सेक्टर में बेरोजगारी कम होगी। (Pharma Hub)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इंस्टीट्यूट बनने से शोध को मिलेगा बढ़ावा
इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट की स्थापना से शोध को बढ़ावा मिलेगा। दवाओं में प्रयोग होने वाले मूल केमिकल को नए सिरे से विकसित किया जा सकेगा। शोध के साथ ही फार्मा के क्षेत्र में कार्य करने वालों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। नई दवाएं उपलब्ध होंगी और वैक्सीन बन सकेगी। फार्मा हब बनने से उत्तर प्रदेश में युवाओ के लिए रोजगार के नए अवसर भी विकसित होंगे|