गुजरात के जूनागढ़ में अवैध दरगाह हटाने को लेकर बीती रात यानी शुक्रवार को बवाल हो गया। (Dargah) जूनागढ़ के मजेवाड़ी इलाके में दरगाह को हटाने के नोटिस के बाद मुकर पर पहुंची पुलिस पर हिंसक भीड़ ने हमला कर दिया। हिंसक भीड़ ने पुलिसकर्मियों को देखते ही उनपर पथराव शुरू कर दिया और निजी और सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ के बाद उनमे आग लगा दी।
दरगाह को लेकर बवाल इतना बढ़ गया था कि भीड़ ने गाड़ियों में भी आग लगा दी। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी दागे। इलाके में मामले को लेकर भारी तनाव को देकते हुए पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है, जिससे स्थिति को काबू में किया जा सके।
DSP घायल, एक व्यक्ति की मौत
भीड़ के हमले में डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। जूनागढ़ के एसपी रवि तेजा वासमसेट्टी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हिंसक भीड़ के पथराव से एक नागरिक की मौत हुई है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि असल वजह क्या थी। मामले में 174 लोगों से पूछताछ की गई है। (Dargah) तनाव के चलते फिलहाल मजेवाड़ी गेट के पास पूरे इलाके में पुलिस का काफिला तैनात कर दिया गया है।
#WATCH | Stones pelted, cops injured after a mob protest against the anti-encroachment drive in Gujarat's Junagadh last night
(Note: Abusive language) pic.twitter.com/8wRw0YgO3z
— ANI (@ANI) June 17, 2023
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
यह है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, जूनागढ़ के मजेवाड़ी गेट स्थित दरगाह को जूनागढ़ नगर निगम द्वारा 5 दिनों के भीतर दस्तावेज पेश करने का नोटिस दिया गया था। बीते दिन नोटिस का विरोध करने वहां करीब 600 लोग जमा हुए थे। पुलिस उन्हें सड़क जाम नहीं करने के लिए समझा रही थी इसके बावजूद वह नहीं माने और तभी रात करीब 10 बजे हिंसक भीड़ ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। (Dargah) पुलिस पर एसिड की बोतलों और पत्थरों से भी हमला किया गया. इस हिंसा के कारण 1 व्यक्ति की मौत हो गई और DSP समेत कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हैं. जिनका इलाज़ जारी हैं|