स्वर्णकार (Swarnkar) समाज वेलफेयर सोसायटी के शहरी अध्यक्ष कस्तूर सोनी इन्सां ने मंगलवार को सोसायटी के सदस्यों से राय-मशविरा कर कार्यकारिणी का गठन कर दिया है। एडवोकेट यतिंद्र सिंह को संरक्षक और सुभाष वर्मा को सोसायटी के सरपरस्त की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा सतपाल सूर्या व सज्जन सोनी को मुख्य सलाहकार बनाया गया है। जबकि कपिल सोनी को मीडिया प्रभारी व कानूनी सलाहकार की जिम्मेदारी दी गई।
ये भी पड़े– Congress के नेतृत्व में फिर आरंभ होगा विकास का नया युग: शीशपाल केहरवाला
राहुल सोनी को कोषाध्यक्ष, अमृत भला वरिष्ठ उपप्रधान, कपिल जोड़ा को उपप्रधान तथा अंशुमान व विक्रम सोनी को सदस्य कार्यकारिणी में शामिल किया है। नव गठित पूरी कार्यकारिणी को प्रधान कस्तूर सोनी इन्सां व संस्थापक प्रधान सुखविंद्र सोनी ने संयुक्त रूप से बधाई देते हुए बताया कि सोसायटी अब पहले की भांति इंसानियत भलाई के कार्यों को बढ़ावा देगी।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि जल्द ही सोसायटी की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सोनी समाज के दसवीं-बारहवीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। शीघ्र ही मेडिकल कैंप, शहर के पार्कों में गर्मी के मौसम के मद्देनजर पक्षियों के लिए सकोरे लगाने का अभियान भी चलाया जाएगा। भीषण गर्मी को देखते हुए शहर में आवश्यकता अनुसार छबील की सेवा भी शुरू की जाएगी। (Swarnkar)