उर्फी जावेद (Urfi) अक्सर अपने डिफरेंट डिफरेंट ओउत्फिट्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं| उर्फी जावेद की इस वीडियो ने काफी धमाल मचा रखा हैं| जोकी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं| जिसका कैप्शन उन्होंने वही सांग डाला हैं जिसपर उन्होंने अपनी वीडियो बनाई हैं “DARD E DISCO” साथ ही उन्होंने कैप्शन मे यह भी पूछा “इसमें क्या मेकअप हेयर क्रेडिट्स दू” और उन्होंने साथ ही “फेस इमोजी टंग” भी कैप्शन में ऐड किया हैं| उर्फी जावेद की इस इंस्टाग्राम वीडियो पर लगभग 1 लाख 28 हज़ार 434 हार्ट लाइक्स आ चुके हैं और 5 हज़ार 866 कमैंट्स भी आ चुके हैं| इनके फ़ैज़ इनकी यह वीडियो काफी पसंद कर रहे हैं और साथ ही काफी लोग इनका मजाक भी बना रहे हैं और गलत गलत कमैंट्स भी इनकी इस वीडियो पर कर रहे है| जैसे आधे लोग जो इन्हे पसंद करते हैं उन्होंने इनके लिए बहुत प्यारे प्यारे कमैंट्स भी करे हैं और वीडियो देख इनके प्रति चिंता भी जता रहे हैं और बोल रहे “देखो कट न लग जाए साथ ही क्राइंग इमोजी भी ऐड किया हैं|
ये भी पड़े – भोजपुरी इंडस्ट्री की जानीमानी अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का एमएमएस हुआ लीक|
उर्फी जावेद की इस वायरल इंस्टाग्राम वीडियो को देख लोग राज कुंद्रा का भी काफी मजाक उड़ा रहे हैं और कमेंट सेक्शन में कमेंट तरह की ड्रेसिंग सेंस कर राखी हैं उसे देख मजाक उड़ा रहे हैं और गलत बोल रहे हैं| लेकिन जैसा की उर्फी जावेद (Urfi) कर लिख रहे हैं “राज कुंद्रा बी लाइक- ऐसा मास्क मुझे भी चाहिए”| इस वीडियो को देख साथ ही लोग उर्फी जावेद ने वीडियो में जिस ने अपने काफी इंटरव्यूज में कहा हैं लोग क्या कहते हैं उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता उनको ऐसे कपडे पहना पसंद हैं तो हैं और तभी वो हर बार कुछ न्यू कॉन्सेप्ट और ड्रेस के साथ वीडियो और फोटो शूट करवाती हैं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?