Uttarakhand Accident : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक भयावक हादसा होने की खबर सामने आई हैं। दरअसल, बागेश्वर के सामा से पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी ब्लाक स्थित होकरा मंदिर जा रही एक जीप सड़क से पलट कर रामगंगा नदी में जा गिरी। इस वाहन में सवार 10 लोग सवार थे जिनमे से 9 लोगों की मौत की प्रारंभिक सूचना है।
ये भी पड़े – Sirsa : गांव ढाबां में चलाया मुंहखुर व गलघोटू टीकाकरण अभियान|
इस हादसे की जानकारी उस रास्ते से गुजर रहे दूसरे वाहन चालकों ने दी। यहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों की सूचना पर नाचनी थाने से पुलिस, तेजम से राजस्व और आपदा राहत बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। घटनास्थल अति दुर्गम क्षेत्र है। हादसा इतना ज्यादा भयावक था कि जीप करीब 600 मीटर से अधिक गहरी खाई से गिरते हुए नदी तक जा पहुंची है। जबकि लोगों के शव खाई के बीच नजर आ रहे हैं।
भारी बारिश से जानलेवा हुई सड़क
खोयम के प्रधान हीरा सिंह मेहता का कहना है बीती रात्रि भारी वर्षा हुई। (Uttarakhand Accident) जिसके चलते सड़क पर नाला बहने लगा और सड़क धंस गई। सड़क जानलेवा हो गई है। जहां सड़क धंसी है, उसी स्थान पर इतनी बड़ी दुर्घटना हुई है। सभी ग्रामीण रेस्क्यू कर रहे हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
विधायक हरीश धामी ने दिए निर्देश
विधायक हरीश धामी ने जिला अधिकारी समेत जिले के आला अधिकारियों से बात की है। उन्होंने अधिकारियों से तत्काल होकरा पहुंच कर रेस्क्यू अभियान तेज करने को कहा है। (Uttarakhand Accident) उन्होंने बताया कि दुर्घटना के संबंध में वह मुख्यमंत्री से बात कर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग करेंगे। विधायक हरीश धामी ने इस भयानक दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। हालांकि, हादसा इतना ज्यादा दर्दनाक था कि लोगो के शव खाई के बीच नज़र आ रहे थे|